भाजपा और शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2019 (16:45 IST)
मुंबई। इस साल लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई में भाजपा और शिवसेना के बीच राजनीतिक गठबंधन की घोषणा कर दी गई थी। इसके तहत दोनों पार्टियां बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। बुधवार को इस आशय की जानकारी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दी।
 
ठाकरे ने कहा कि भाजपा के साथ तय हुए सीट बंटवारे के फॉर्मूले में कोई बदलाव नहीं किया गया तथा दोनों ही पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों में रस्साकशी शुरू हो गई है। 
वास्तव में पिछले 1 महीने में करीब 12 वरिष्ठ और कांग्रेसी और एनसीपी के नेता सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना गठबंधन में शामिल हुए। इसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि दोनों सहयोगी पार्टियां 2019 के विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ सकती हैं।
 
सीटों के बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच राजनीतिक गठबंधन की घोषणा इस साल लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई में कर दी गई थी और हमने सीट बंटवारे के जिस फॉर्मूले पर काम किया है, उसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है तथा दोनों दल बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
 
आपकी जानकारी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने इसी साल फरवरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि दोनों दल बराबर-बराबर की सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगे और बाकी की कुछ सीटें सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य दलों के लिए रहेंगी।
 
पिछला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव दोनों ही दलों ने अलग-अलग लड़ा था और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह बहुमत से कुछ दूर रह गई थी। बाद में उसने शिवसेना के समर्थन से अपनी गठबंधन की सरकार बनाई थी और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख