महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक समेत 2 गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (22:52 IST)
Maharashtra BJP chief's son's car hits several vehicles : महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की लग्जरी कार ने नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार में सवार संकेत बावनकुले सहित 3 लोग भाग गए।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीताबल्डी थाने के अधिकारी के अनुसार, ऑडी कार ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को रविवार देर रात एक बजे टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए।
ALSO READ: हाथरस में बड़ा हादसा, मैक्स और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर, 12 से ज्यादा की मौत
उन्होंने कहा, ऑडी कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी। वहां टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी। इसके सवारों ने ऑडी कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया। कार में सवार संकेत बावनकुले सहित तीन लोग भाग गए।
 
अधिकारी ने कहा, कार के चालक अर्जुन हावरे और एक अन्य व्यक्ति रोनित चित्तमवार को पोलो कार में सवार लोगों ने रोका। उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं।
ALSO READ: कोलकाता में फ्लाईओवर पर 2 वाहनों की टक्कर में 9 लोग घायल
सीताबल्डी थाने के अधिकारी ने बताया, सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। आगे की जांच जारी है। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख बावनकुले ने घटना के बारे में बात करते हुए स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है।
ALSO READ: ओडिशा में बस से टक्कर के बाद दुकान पर पलटा टैंकर, 5 लोगों की मौत
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। जो लोग दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ मामला चलाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। मैंने किसी पुलिस अधिकारी से बात नहीं की है। कानून सभी के लिए समान होना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बीना दौरा, लाड़ली बहनों के खाते में जमा हुए 1574 करोड़, विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात

Operation Bhediya : 18 शूटर, 165 वनकर्मी, 50 दिन बीतने के बाद भी बहराइच में क्यों सफल नहीं हो पा रहा है ऑपरेशन भेड़िया

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

Delhi : दिवाली से पहले आई बुरी खबर, इस साल भी पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध

Kolkata Doctor Case : SC ने पीड़िता के पोस्टमॉर्टम पर जताई यह चिंता, CBI और राज्‍य सरकार से मांगा जवाब

अगला लेख