महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक मुंबई रवाना

Webdunia
बुधवार, 13 नवंबर 2019 (17:05 IST)
जयपुर। महाराष्ट्र में सियासी संकट के चलते राजस्थान की राजधानी जयपुर में 5-6 दिन से एक रिसोर्ट में ठहरे महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक आज मुंबई के लिए रवाना हो गए। इससे पहले रिसोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे ने उनके साथ बैठक कर चर्चा की।

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को मुंबई बुला लेने के बाद दोपहर में कांग्रेस के ये विधायक मुंबई रवाना हो गए। इससे पहले रिसोर्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे ने उनके साथ बैठक कर चर्चा की।  बैठक के बाद पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए जो भी सरकार बनेगी, उसे पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं से बात करने के बाद हम जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष ताकतों की जीत है और कांग्रेस अपनी मूल विचारधारा के साथ रहकर सरकार बनाने का का प्रयास करेगी।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के चालीस विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए जयपुर लाया गया था और कांग्रेस नेताओं की उनके दिल्ली में शीर्ष नेताओं एवं महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर बातचीत चल रही थी कि इसी बीच महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया। इसके बाद जयपुर में डेरा डाले कांग्रेस विधायक मुंबई लौट गए।
Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख