Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई में मनाई अनूठे ढंग से गाँधी जयंती

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई में मनाई  अनूठे ढंग से गाँधी जयंती
, सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (20:10 IST)
मुंबई। सामाजिक संस्था 'गाँधी विचार मंच' द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर को एक कार्यक्रम का आयोजन मलाड (वेस्ट) में स्टेशन के सामने स्थित ऑफिस में किया था। 
 
संस्था 'गाँधी विचार मंच' के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने गाँधी जी तस्वीर पर माल्यार्पण कर और मिठाई बांटकर गाँधी जयंती मनाई इस अवसर पर गाँधी जी के ऊपर लिखी पुस्तक एम एम मिठाईवाला के सामने मुफ्त में जनता को वितरित किया गया। 
 
मनमोहनजी का मानना है कि इससे लोगों को गाँधीजी के बारे में और उनके विचारों के बारे में लोगों को सही जानकारी मिलेगी और जनता उनके बताए रास्ते पर चलकर देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाएगी। 
 
सचमुच इससे ज्यादा अनूठे ढंग से गाँधी जयंती नहीं मनाई जा सकती है। लोग गाँधी जयंती और गाँधीजी के बारे थोड़ा बहुत जरूर जानते है लेकिन उनके बारे में और उनके विचारों के बारे में पूरी जानकारी बहुत कम लोगों को होगी लेकिन मुफ्त में पुस्तक मिलने पर लोग उसे पढ़ेंगे और गाँधी जी के विचारों को सही ढंग से जानेंगे। 
 
इस अवसर पर सामाजिक संस्था 'गाँधी विचार मंच' के सभी लोग व रितेश मेढ़िया, महेशभाई, जयप्रकाश पांडे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉस वेगास में 'मौत का कंसर्ट', 50 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल