आस्था या अंधविश्वास, महुआ के पेड़ छूने से दूर हो रही हैं बीमारियां

कीर्ति राजेश चौरसिया
रविवार, 10 नवंबर 2019 (17:13 IST)
होशंगाबाद। जिले के बनखेड़ी क्षेत्र के जंगल में अंधविश्वास ने जंगल का कानून तोड़ दिया और प्रतिबंधित जंगल क्षेत्र में लाखों लोग अनधिकृत रूप से प्रवेश कर रहे हैं।

इससे जंगल को तो भारी नुकसान पहुंच ही रहा है, साथ ही लोगों की जिंदगी भी खतरे में बनी हुई हैं। इतनी बड़ी तादाद में लोगों के प्रवेश से जंगल में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। सोशल मीडिया पर खबर फैल गई कि एक महुए के पेड़ को छूने से बीमारियां दूर हो रही हैं।
 
कुछ शरारती लोगों का कहना है कि जंगल में लगे महुआ के पेड़ को छूने से सभी प्रकार की शारीरिक परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।  यह अफवाह सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैल रही है कि प्रतिदिन यहां लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इन्हें कंट्रोल करने में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
होशंगाबाद के बनखेड़ी क्षेत्र के प्रतिबंधित वन क्षेत्र में एक ऐसा पेड़ है जिसे छूने से कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है। इस अफवाह  से लोगों के पहुंचने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। यहां अंधविश्वास का मेला लगा हुआ है। रविवार पेड़ छूने को लेकर जंगल में एक लाख से भी अधिक लोग पहुच गए। 
 
आईजी, डीआईजी के साथ तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वे भी लोगों की भीड़ को देखकर हैरान रह गए और उन्हें कंट्रोल करने में पुलिस का पसीना छूट गया। लोगों में अंधविश्वास इतना बढ़ गया कि प्रतिबंधित जंगल क्षेत्र में भी लाखों की संख्या में लोग पहुंचने लगे और अंधविश्वास के सामने प्रशासन बौना नजर आने लगा।
जो लोग वहां जाकर लौट आए हैं, उनका कहना है कि शारीरिक परेशानियां तो कुछ कम नहीं हुई बल्कि मोबाइल के साथ पर्स व अन्य क़ीमती सामान जरूर चोरी हो गया। चोरी की शिकायत पुलिस भी नहीं लिख रही है। इस अफवाह का फायदा कुछ स्थानीय लोग और जेबकतरे चोर उठा रहे हैं। अगर प्रशासन को कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है, क्योंकि लोगों की भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख