Chhattisgarh में बड़ी पुलिस प्रशासनिक सर्जरी, 45 IPS अधिकारियों का तबादला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (11:53 IST)
Major police administrative surgery in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 45 अधिकारियों और राज्य पुलिस सेवा के 1 अधिकारी का तबादला कर दिया। राज्य के गृह विभाग द्वारा रायपुर में सोमवार तड़के जारी एक आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों का तबादला किया गया, उनमें 25 जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं।
 
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें से कुछ के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वे राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार के करीबी थे। आदेश के अनुसार हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अमरेश मिश्रा को रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के पद पर तैनात किया गया है।
 
ये अधिकारी हुए इधर से उधर : रायपुर के चंद्रखुरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक के पद पर तैनात रतनलाल डांगी को रायपुर रेंज (केवल रायपुर जिला क्षेत्राधिकार) के आईजीपी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) आनंद छाबड़ा, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव और दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बीएन मीणा को नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
 
परिवहन आयुक्त के पद पर तैनात 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा को नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष सिंह को रायपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
 
रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को बस्तर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (सीएएफ) के पद पर तैनात किया गया है। दंतेवाड़ा की 9वीं टुकड़ी के कमांडेंट के पद पर तैनात अजातशत्रु बहादुर सिंह को रायपुर के आतंकवादरोधी दस्ते (एटीएस) के एसपी के पद पर तैनात किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

अगला लेख