Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुरुष दर्जी ने ली महिला कांस्टेबल की वर्दी के लिए माप, व्हाट्‍सऐप पर फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल

हमें फॉलो करें पुरुष दर्जी ने ली महिला कांस्टेबल की वर्दी के लिए माप, व्हाट्‍सऐप पर फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल
, सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (21:29 IST)
महिला पुलिस कांस्टेबल की वर्दी के लिए महिला दर्जी ही माप लेती हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिला पुलिस कार्यालय में ऐसा नहीं हुआ। यहां पुरुष दर्जी ने महिला पुलिस कांस्टेबल की वर्दी के लिए माप लिया। कुछ महिला कांस्टेबलों ने फोटो खींचकर व्हाट्सऐप पर शेयर कर दी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

40 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी की माप पुरुष दर्जी ने ली। इस पूरे मामले पर एसपी विजयराव ने कहा कि महिला आरक्षकों की वर्दी की जिम्मेदारी बाहरी को सौंपी गई थी।

एसपी ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी आदेश दिया, जिसने एक अनधिकृत क्षेत्र में प्रवेश किया और तस्वीरें लीं। नेल्लोर एएसपी वेंकटरत्नम ने बताया कि महिला दर्जी की कमी के कारण पुरुषों के साथ एक समान माप लेना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजदूरों, कोरोना प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की बजाय प्रधानमंत्री ने 'हंसी-ठिठोली' की : कांग्रेस