विपक्ष तृणमूल की शहीद दिवस रैली को विफल करने की कोशिश कर रहा : ममता बनर्जी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 20 जुलाई 2025 (20:13 IST)
Mamata Banerjee News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के 21 जुलाई के शहीद दिवस को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सभी के लोकतांत्रिक अधिकारों में विश्वास करती है कि वे अपना विरोध जताने के लिए रैलियां निकालें। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई का कार्यक्रम सत्तावाद के खिलाफ लोकतंत्र की लड़ाई है। बनर्जी ने हालांकि किसी विपक्षी दल का नाम नहीं लिया। उन्होंने शहर के मध्य में स्थित एस्प्लेनेड में आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
 
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कार्यक्रम स्थल पर कहा, जब कोई राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ की ओर रैली की घोषणा करता है तो क्या हमें कोई समस्या होती है? जब आप (विपक्ष) पुलिस की अनुमति के बिना रैलियां करते हैं तो हम आपके रास्ते में नहीं आते।
 
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सभी के लोकतांत्रिक अधिकारों में विश्वास करती है कि वे अपना विरोध जताने के लिए रैलियां निकालें। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई का कार्यक्रम सत्तावाद के खिलाफ लोकतंत्र की लड़ाई है। बनर्जी ने कहा, लेकिन आप तब घबरा जाते हैं जब 21 जुलाई को मां माटी मानुष के अधिकारों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग तृणमूल कांग्रेस की रैली में आते हैं।
ALSO READ: ममता बनर्जी ने BJP पर फिर साधा निशाना, बोलीं- बांग्ला भाषियों को धमका रहीं राज्‍य सरकार
मुख्यमंत्री का यह बयान कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा शहर में जुलूसों की अनुमति के समय पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाने के दो दिन बाद आया है ताकि यातायात जाम से बचा जा सके और यात्रियों को अपने कार्यस्थलों तक सुगमता से पहुंचने में मदद मिल सके।
 
अदालत ने 21 जुलाई को यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा न आने देने के अनुरोध वाली एक याचिका पर यह आदेश दिया। बनर्जी ने कहा, आपने समानांतर रैलियां बुलाईं। खैर, रैली कीजिए, लेकिन लोग हमारे साथ हैं। वह उसी दिन बुलाई गई भारतीय जनता पार्टी की रैलियों की ओर इशारा कर रही थीं।
 
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चे पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया और कहा कि उसके 34 साल के शासनकाल में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बनर्जी ने कहा कि 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने के माकपा के प्रयास का विरोध करने के लिए तृणमूल के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद करती है।
ALSO READ: बांग्लाभाषी लोगों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, ममता बनर्जी ने भाजपा को दी यह चेतावनी
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी हर साल शहीद दिवस रैली का आयोजन 1993 में कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी की याद में करती है, जिस समय वह कांग्रेस की युवा शाखा की नेता थीं। इस रैली में शामिल होने के लिए लाखों लोग कोलकाता पहुंचते हैं। बनर्जी ने राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग बाढ़ और बारिश का सामना करते हुए आए हैं।
 
किसी केंद्रीय एजेंसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक लाख क्यूसेक से ज़्यादा पानी छोड़ा गया है जिससे पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कई ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार युद्धस्तर पर हालात से निपट रही है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

Jagdeep Dhankhar : क्या है अनुच्छेद 67 (ए), जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे में किया जिक्र

हम समाचार और YouTube इंटरव्यू नहीं देखते, CJI बीआर गवई ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

अगला लेख