Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TMC अकेले लड़ेगी 2026 का बंगाल विधानसभा चुनाव, ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mamata Banerjee

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (22:51 IST)
Mamata Banerjee News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में 2026 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने विधानसभा के बजट सत्र से पहले एक बैठक में अपनी पार्टी के सांसदों को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाला राज्य विधानसभा चुनाव दो तिहाई बहुमत से जीतने का विश्वास भी जताया। बनर्जी ने कहा, हरियाणा में आप ने कांग्रेस की मदद नहीं की, इसलिए भाजपा दोनों राज्यों में जीत गई।
 
यह जानकारी टीएमसी सूत्रों ने दी। टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने विधानसभा के बजट सत्र से पहले एक बैठक में अपनी पार्टी के सांसदों को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाला राज्य विधानसभा चुनाव दो तिहाई बहुमत से जीतने का विश्वास भी जताया। एक सूत्र ने बनर्जी के हवाले से कहा, कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की मदद नहीं की।
बनर्जी ने कहा, हरियाणा में आप ने कांग्रेस की मदद नहीं की। इसलिए भाजपा दोनों राज्यों में जीत गई। सभी को एक साथ होना चाहिए, लेकिन बंगाल में कांग्रेस का कुछ भी नहीं है। मैं अकेले लड़ूंगी। हम अकेले ही काफी हैं। उन्होंने दावा किया कि पार्टी कुल सीट में से दो तिहाई से अधिक सीट जीतकर लगातार चौथी बार राज्य में सरकार बनाएगी।
 
पार्टी के एक सूत्र के अनुसार, बनर्जी ने बंद कमरे में हुई बैठक में कहा कि समान विचारधारा वाले दलों को आपसी समझ बनानी होगी ताकि भाजपा विरोधी वोटों का बंटवारा न हो। उन्होंने कहा, अन्यथा इंडिया गठबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को रोकना मुश्किल हो जाएगा।
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने पार्टी विधायकों से सतर्क रहने को भी कहा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूची में विदेशियों के नाम शामिल करने की कोशिश कर सकती है। एक सूत्र ने कहा कि बनर्जी ने बैठक में बताया कि वह पार्टी की इकाइयों में राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर और विभिन्न शाखाओं में फेरबदल करेंगी।
 
नए पदाधिकारियों के चयन के लिए उन्होंने विधायकों से 25 फरवरी तक वरिष्ठ नेता अरूप बिस्वास को प्रत्येक पद के लिए तीन नाम सुझाने को कहा। टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने राशन घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक की गिरफ्तारी को भी अनुचित बताया और दावा किया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
 
 
राज्यपाल बोस ने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को राज्य सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक दूरदर्शी, उद्यमशील और गतिशील नेता बताया।
 
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अपने पारंपरिक अभिभाषण में बोस ने हाल में संपन्न ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ का उल्लेख करते हुए इसे ‘काफी सफल’ बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रस्तावित निवेश के जमीन पर उतर जाने के बाद आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और बंगाल के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बोस ने 26 मिनट के अपने संबोधन में कहा कि पिछले एक साल में राज्य में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण रही है।
उन्होंने कहा, भारत और 20 साझेदार देशों के उद्योग जगत के प्रमुखों और व्यापार प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ, 212 समझौतों और आशय पत्रों (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए हैं तथा 4,40,595 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जमीन पर उतरने के बाद, उनसे राज्य में आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी और बंगाल के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।
 
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने कहा, मुझे बहुत गर्व है कि दुर्गा पूजा, काली पूजा, दिवाली, ईद, क्रिसमस, बुद्ध जयंती, गुरु नानक जयंती, महावीर जयंती, छठ पूजा, गंगासागर मेला और अन्य सभी प्रमुख त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए गए।
 
बोस ने कहा, मेरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दूरदर्शी नेतृत्व में पश्चिम बंगाल ने पिछले 13 वर्षों में आर्थिक विकास और अन्य वित्तीय मापदंडों के मामले में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल का जीएसडीपी 2010-11 के 4.61 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2024-25 में 18.15 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
 
राज्यपाल ने यह भी कहा कि बंगाल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कौशल विकास जैसे विकास के कई क्षेत्रों में देश में नंबर एक है। राज्यपाल ने राज्य के कुल व्यय का एक तिहाई हिस्सा महिलाओं के विकास और सशक्तीकरण पर खर्च करने के लिए भी सरकार की प्रशंसा की।
उन्होंने राज्य सरकार की अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अलावा ‘कन्याश्री’, ‘लक्ष्मी भंडार’ और ‘रूपश्री’ जैसी पहल की सराहना की। बोस ने कहा, राज्य सरकार ने पिछले 13 वर्षों में अल्पसंख्यक आबादी के लाभ के लिए शिक्षा, मदरसों के आधुनिकीकरण, रोजगार सृजन, कौशल विकास और स्थाई आजीविका पर ध्यान केंद्रित करते हुए अनेक पहल की हैं।
 
उन्होंने कहा कि वित्तीय मुश्किलों एवं केंद्रीय धनराशि के नहीं मिलने के बाद भी राज्य सरकार रोजगार सृजन एवं ग्रामीण आवास के प्रति प्रतिबद्ध बनी रही है। बोस ने कहा, राज्य ने ‘कर्मश्री’ और ‘बांग्लार बाड़ी (ग्रामीण) योजनाएं शुरू की हैं, जिनका वित्त पोषण पूरी तरह से उसके अपने संसाधनों से होता है।
 
जब बोस राज्य की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर बोल रहे थे, तो राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विरोध किया। अधिकारी ने राज्यपाल द्वारा ‘जल स्वप्नो’ (पेयजल आपूर्ति योजना) का जिक्र करने पर भी विरोध जताया और आरोप लगाया कि यह प्रधानमंत्री का ‘जल जीवन मिशन’ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ‘योजनाओं का नाम बदल रही है और श्रेय ले रही है।’ बोस द्वारा महिला सशक्तीकरण और आरजी कर बलात्कार और हत्या मामला उठाने पर भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने भी विरोध किया। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना पर असम में एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR