Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना पर असम में एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR

Advertiesment
हमें फॉलो करें mahakumbh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (22:10 IST)
इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित कॉन्टेंट के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। अब असम पुलिस ने शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।   वेबदुनिया पर हर खास खबर...

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। देश के कोने-कोने से पहुंच श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। रविवार की छुट्‌टी के चलते मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर तो 25 किलोमीटर तक का जाम देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ होने से स्टेशन बंद कर दिया गया है।


09:51 PM, 10th Feb
webdunia
इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित कॉन्टेंट के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। अब असम पुलिस ने शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

03:03 PM, 10th Feb
webdunia

जाम से बिगड़े हालात : महाकुंभ नगरी प्रयागराज में जाम से बिगड़े हालात। संगम स्टेशन बंद किया। बाकी 8 स्टेशन खुलेंगे। प्रयागराज के आसपास के जिलों में लंबे-लंबे जाम। मध्य प्रदेश की सीमा में ही हजारों श्रद्धालु फंसे। प्रयागराज के स्थानीय नागरिक अपने-अपने घरों में कैद हुए। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विमान से प्रयागराज पहुंचेंगे। 

03:00 PM, 10th Feb
अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी : अहमदाबाद में सोमवार सुबह उतरे एक अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिला है जिसके बाद अधिकारियों ने विमान की तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि एक सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।
 
उन्होंने बताया कि जेद्दाह से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद सफाई कर्मचारियों को एक नोट मिला जिसमें विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के फिंगरप्रिंट और लिखावट का मिलान करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि इस कृत्य के पीछे उनमें से तो किसी का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम प्रत्येक यात्री के फिंगरप्रिंट और लिखावट की जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
 

03:00 PM, 10th Feb
अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी : अहमदाबाद में सोमवार सुबह उतरे एक अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिला है जिसके बाद अधिकारियों ने विमान की तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि एक सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।
 
उन्होंने बताया कि जेद्दाह से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद सफाई कर्मचारियों को एक नोट मिला जिसमें विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के फिंगरप्रिंट और लिखावट का मिलान करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि इस कृत्य के पीछे उनमें से तो किसी का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम प्रत्येक यात्री के फिंगरप्रिंट और लिखावट की जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
 

10:01 AM, 10th Feb
प्रयागराज में अब खाद्यान्न का संकट : प्रयागराज में अब शहर में अब जरुरी सामान की कमी हो रही है। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने के सामने व अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में तमाम जरूरी सामान के साथ खाद्य पदार्थों की भी कमी हो सकती है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जिसकी वजह से जिले की सीमा पर ही भारी मालवाहक वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई हैं। कई टैंकर रास्ते में जाम में फंस गए हैं। जिसकी वजह से ये वाहन भी शहर तक सामानों को नहीं पहुंचा पा रहे हैं। आलम ये है कि अब शहर में पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है। कई पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं तो वहीं लोगों को पेट्रोल पंप से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के लिए परेशानियां और बढ़ गई हैं। पेट्रोल-डीजल की कमी की वजह से उनके वाहन ठप हो गए हैं जिसके चलते उन्हें आने-जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल पप मालिकों का कहना है कि टैंकर रास्ते में जाम में फंसे होने की वजह से यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। परेशानी सिर्फ पेट्रोल और डीजल तक ही सीमित नहीं है अब कच्चे माल की कमी भी हो रही है।

09:27 AM, 10th Feb
US President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने फैसले से दुनिया को चौंका दिया है।  उन्होंने एक बड़ा व्यापारिक कदम उठाया और घोषणा की है कि अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25 फीसदी का शुल्क लगाया जाएगा। ट्रंप ने इसे अपनी व्यापार नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी स्टील पर 25% और एल्यूमिनियम पर 10% का टैरिफ लगाया था। हालांकि, उस समय कनाडा, मेक्सिको, और ब्राजील जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदारों को कुछ हद तक राहत दी गई थी, लेकिन, अब ट्रंप ने फिर से टैरिफ लागू करने का निर्णय लिया है। ट्रंप और उनके समर्थक मानते हैं कि ये टैरिफ उन देशों (कनाडा और मैक्सिको) पर दबाव बनाने का एक जरिया हैं, जिनकी वजह से अमेरिका नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध प्रवासन जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है। इसके अलावा यह कदम ट्रंप की आर्थिक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी लोगों के हितों की रक्षा करना और घरेलू नौकरियों को बढ़ावा देना है।

08:45 AM, 10th Feb
मोदी आज अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज फ्रांस और अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इससे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी। वहीं पीएम मोदी अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह पीएम मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा होगी। उम्‍मीद की जा रही है पीएम मोदी की यात्रा से अमेरिका और फ्रांस के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी।

08:36 AM, 10th Feb
कुंभ मेले अपने 28 दिन पूरे कर चुका है। अभी संगम तट पर स्नान के लिए दो सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में दूरदराज से श्रृद्धालुओं संगम में डुबकी लगाने के लिए तीर्थराज प्रयाग आ रहे हैं। प्रयागराज के आसपास के जिलों में भी जाम की स्थिति है। पुलिस ने भीड़ के दबाव के चलते तीर्थयात्रियों को अपने जिलों में ही रोक लिया है, सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। संगम में डुबकी लगाने जा रहे श्रृद्धालुओं को जाम में फंसे 10 घंटे से अधिक का समय हो गया है। 20-25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। कुंभ के तरफ जाने वाली सभी सीमाओं पर कतारें ही कतारें नजर आ रही हैं। जाम मे फंसे लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। इसके चलते श्रद्धालु बस-कार से उतरकर पैदल ही ही कुंभ की तरफ बढ़ने को मजबूर हैं। 
webdunia
आलम यह है कि सड़क पर जहां तक नजर जाएगी, वहां तक सिर्फ गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई देंगी, कोई गुजरात से, मध्यप्रदेश, कर्नाटक से गुजरात से, राजस्थान से कोई दिल्ली से तो कोई कानपुर से प्रयागराज आ रहा है उसे 8-10 घंटे जाम से जूझते हुए हो गए हैं। यदि जाम ट्रैफिक खुल भी रहा है तो चार पहिया वाहनों की तादाद इतनी ज़्यादा ही की गाड़ियां चल नहीं रही बल्कि 1-1 एक इंच रेंग रही है।
 
शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते कुंभ स्नान करने की संख्या में एकदम बढ़ोतरी हो गई। मेले की शुरुआत से अब तक लगभग 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। कुंभ से अखाड़े वाराणसी कूच कर चुका है। कुंभ मेला समाप्ति की तरफ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि मेला अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है, जिसके चलते भीड़ का दबाव कम हो जाएगा, लेकिन श्रद्धालुओं का जोश कम होने की जगह बढ़ता दिखाई दे रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा CM के खिलाफ बयान पर अनिल विज को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब