Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया पर दी थी पीएम मोदी का सिर कलम करने की धमकी, गिरफ्तार

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया पर दी थी पीएम मोदी का सिर कलम करने की धमकी, गिरफ्तार
, गुरुवार, 30 जून 2022 (13:10 IST)
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को यहां गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पोस्ट में कहा था कि आरएसएस और भाजपा के नेताओं को पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, वरना उनका सिर कलम कर दिया जाएगा।
 
पुलिस ने बताया कि मुगलपुरा पुलिस ने उकसावे वाला पोस्ट करने के लिए व्यक्ति के खिलाफ खुद मामला दर्ज किया था और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे यहां की एक अदालत में पेश किया गया और अदालत ने पुलिस को उसे दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41ए के तहत एक नोटिस देने का निर्देश दिया।
 
सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत प्रावधान है कि ऐसे मामलों में जहां किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की तत्काल आवश्यकता नहीं है, उसमें पुलिस व्यक्ति को किसी पुलिस अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश देते हुए एक नोटिस जारी करेगी। पुलिस ने व्यक्ति को नोटिस जारी किया। इस व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिंदे गुट ने खुद को बताया असली शिवसेना, सत्ता में भागीदारी का फैसला नहीं (Live Updates)