Girl attacked with knife : आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में प्रेम में ठुकराए गए एक व्यक्ति ने एक युवती पर कई बार चाकू से वार किया और उस पर तेजाब से हमला कर दिया। व्यक्ति ने हमला इसलिए किया, क्योंकि युवती ने उसका प्रेम का प्रस्ताव ठुकरा दिया था और उसकी किसी अन्य व्यक्ति से सगाई हो गई थी। लड़की को 7 बार चाकू घोंपा गया और तेजाब से किए गए हमले में वह झुलस गई। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। व्यक्ति ने हमला इसलिए किया, क्योंकि युवती (22) ने उसका प्रेम का प्रस्ताव ठुकरा दिया था और हाल ही में उसकी किसी अन्य व्यक्ति से सगाई हो गई थी। अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी. कृष्ण राव ने बताया कि मदनपल्ले निवासी गणेश (24) ने शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गुर्रमकोंडा मंडल के पेरमपल्ली गांव में युवती पर उस समय हमला किया, जब उसके माता-पिता मवेशियों की देखरेख करने गए हुए थे।
राव ने बताया, युवती की हाल ही में सगाई हुई थी और उसने गणेश से कहा कि वह अब उसके साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती। राव ने बताया कि युवती ने सुबह गणेश को बातचीत करने के लिए घर बुलाया था। एसपी ने बताया कि गणेश पूरी योजना के साथ उससे मिलने गया और मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। उन्होंने बताया कि गणेश ने उस पर चाकू से वार किया और फिर उस पर तेजाब से हमला किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। इस बीच, पुलिस ने स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल लड़की को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
राव ने बताया कि लड़की को सात बार चाकू घोंपा गया और तेजाब से किए गए हमले में वह झुलस गई। हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए सभी कदम उठाए जाएं। सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी रहेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour