पत्नी की हत्या कर रातभर शव के साथ करता रहा सेक्स...

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2016 (14:43 IST)
इस समय मनुष्य पशु से भी नीचे गिर चुका है। दिल्ली के निहाल विहार में एक ऐसी सनसनीखेज और घिनौनी वारदात सामने आई है। जिसे पढ़ कर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक पति ने पहले तो बेरहमी से अपनी खूबसूरत पत्नी की हत्या की फिर उसके शव के साथ रातभर शारीरिक संबंध बनाता रहा... इतने घृणित पाप को करने से पहले उस बेरहम ने एक पल भी नहीं सोचा कि वो क्या कर रहा है।   
 

प्रेम विवाह करने वाले पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर हवस के अंधे विकृत मानसिकता के प्रेमी पति ने शव के साथ रातभर शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस के मुताबिक, पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या फिर ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए हैं।
यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले प्रदीप ने दिल्ली की रहने वाली मोनिका से प्रेम विवाह किया था। प्रदीप को शक था कि उसकी पत्नी का किसी शख्स से अवैध संबंध चल रहा है। अवैध संबंधों के चक्कर में प्रदीप ने पहले मोनिका की हत्या कर दी, लेकिन उसकी हवस का खेल जारी रहा। पत्नी के शव के साथ वह रातभर शारीरिक संबंध बनाता रहा।
 
पारिवारिक सूत्रो के अनुसार इन दोनों में पहले छह महीने तक चला अफेयर फिर परिवार की रजामंदी से हुई थी शादी। दिल्ली के बक्करवाला की रहने वाली मोनिका (21) पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले प्रदीप (25) से प्यार कर बैठी। दोनों में करीब 6 महीने तक प्यार का सिलसिला चलता रहा। आखिरकार परिवार वालों ने दोनों की शादी करा दी।
पत्नी की खूबसूरती के कारण शक, शराब की आदत के चलते अंजाम दिया घिनौना कारनामा.. 

खुशमिजाजी बनी मौत का कारण : मोनिका को जानने वालों का कहना है कि मोनिका काफी खुशमिजाज लड़की थी। वह हमेशा खुश रहती थी, हंसती रहती थी। खुले मिजाज के कारण प्रदीप का शक बढ़ने लगा की उसकी पत्नी की दोस्ती और लड़कों से हो रही है।
 
शराब ने किया परिवार बर्बाद : सूत्रों ने अनुसार शक बढ़ने पर प्रदीप शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। घटना वाली रात प्रदीप ने खुद भी शराब पी और पत्नी को भी पिलाई। इसके बाद फिर दोनों में झगड़ा हुआ। किरायेदारों ने मकान मालिक को बुलाकर झगड़ा शांत करवाया और फिर सब चले गए।
 
कैसे की हत्या : पत्नी मोनिका के किसी और से अवैध संबंध के शक में पति प्रदीप हैवानियत पर उतर आया। शराब के नशे में पत्नी के सिर को दीवार में मार कर मोनिका की हत्या कर दी।
शव को धोया फिर करता रहा सेक्स.. आगे पढ़े

पत्नी मोनिका की हत्या करने के बाद प्रदीप ने खून से सने उसके चेहरे को पानी से धोया। उसे बिस्तर पर ले गया और शव के साथ ही वह अपनी हवस की आग को बुझाता रहा। पूछताछ में उसने कबूला कि वह रातभर पत्नी के साथ ही सोता रहा। सुबह नींद खुलने पर पत्नी की लाश को घर छोड़कर भाग गया। 

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

LIVE: ट्रंप टैरिफ पर एक्शन में कनाडा और EU, किन वस्तुओं पर बढ़ाया कर?

नारायण मूर्ति बोले, मुफ्त में चीजें दिए जाने से दूर नहीं होगी गरीबी? बताया कैसे खत्म होगी समस्या?

Prayagraj: काठ के हथौड़े की अनूठी बारात, कद्दू फोड़कर किया कुरीतियों का विनाश

फिर टली ISS से सुनीता विलियम्स की वापसी, आखिरी मौके पर स्थगित हुआ नासा का वापसी मिशन

AI का घिनौना खेल, मुस्लिम महिलाओं की अश्लील तस्वीरों की बाढ़, कौन है इसके पीछे?

अगला लेख