पंजाब में भीड़ ने संदिग्ध ड्रग विक्रेता के हाथ, पैर काटे

Webdunia
शुक्रवार, 9 जून 2017 (18:42 IST)
बठिंडा। पंजाब के एक गांव में भीड़ ने एक युवक पर मादक पदार्थ बेचने का आरोप लगाते हुए उसके हाथ और पैर काट दिए जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवक गांव के युवाओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराता था। इस बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी।
 
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के तलवंडी साबो उपसंभाग के भागी वंडेर गांव में कल यह घटना घटी, जहां भीड़ ने 30 साल के विनोद कुमार को बुरी तरह पीटा और धारदार हथियारों से उसके हाथ और पैर काट दिए।
 
तलवंडी साबो के थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने कहा, उस पर एनडीपीएस कानून के तहत कई मामले चल रहे थे और वह तीन-चार दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। टीवी चैनलों ने कुमार के धुंधले वीडियो दिखाए जिनमें वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसे बचाने के लिए कोई आगे आता नहीं दिखाई दिया।
 
विनोद को उसे तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे फरीदकोट के अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां कुछ घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को बताया था कि विनोद गांव के युवाओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराता है, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी।
 
उन्होंने दावा किया कि जब वे कोई कार्रवाई न किए जाने का सवाल लेकर पुलिस उपाधीक्षक के पास जा रहे थे तो विनोद उनके रास्ते में आ गया और फिर तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। इसके बाद यह नृशंस हमला हुआ। 
 
विनोद के परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के एक अन्य युवक ने उस समय उसका अपहरण कर लिया था, जब वह अपना स्कूटर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने जा रहा था। इस दौरान कई लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। उन्होंने विनोद के नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल रहने के आरोपों से इनकार किया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला : Supreme Court ने कहा दीवार 5-6 फुट ऊंची हो, अतिक्रमण रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार

जम्मू कश्मीर विधानसभा ने की पहलगाम हमले की निंदा, प्रस्ताव पेश कर लिया यह संकल्‍प

दिल्ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

खान सर का गजब आइडिया, इस तरह तबाह हो जाएगा पाकिस्तान

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश

अगला लेख