पंजाब में भीड़ ने संदिग्ध ड्रग विक्रेता के हाथ, पैर काटे

Webdunia
शुक्रवार, 9 जून 2017 (18:42 IST)
बठिंडा। पंजाब के एक गांव में भीड़ ने एक युवक पर मादक पदार्थ बेचने का आरोप लगाते हुए उसके हाथ और पैर काट दिए जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवक गांव के युवाओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराता था। इस बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी।
 
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के तलवंडी साबो उपसंभाग के भागी वंडेर गांव में कल यह घटना घटी, जहां भीड़ ने 30 साल के विनोद कुमार को बुरी तरह पीटा और धारदार हथियारों से उसके हाथ और पैर काट दिए।
 
तलवंडी साबो के थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने कहा, उस पर एनडीपीएस कानून के तहत कई मामले चल रहे थे और वह तीन-चार दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। टीवी चैनलों ने कुमार के धुंधले वीडियो दिखाए जिनमें वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसे बचाने के लिए कोई आगे आता नहीं दिखाई दिया।
 
विनोद को उसे तलवंडी साबो के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे फरीदकोट के अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां कुछ घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को बताया था कि विनोद गांव के युवाओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराता है, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इस बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी।
 
उन्होंने दावा किया कि जब वे कोई कार्रवाई न किए जाने का सवाल लेकर पुलिस उपाधीक्षक के पास जा रहे थे तो विनोद उनके रास्ते में आ गया और फिर तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। इसके बाद यह नृशंस हमला हुआ। 
 
विनोद के परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के एक अन्य युवक ने उस समय उसका अपहरण कर लिया था, जब वह अपना स्कूटर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने जा रहा था। इस दौरान कई लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। उन्होंने विनोद के नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल रहने के आरोपों से इनकार किया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख