Manipur violence : मणिपुर हिंसा की 20 वर्षीय पीड़िता ने सुनाई आपबीती,‍ कितना भयावह था मंजर, कैसे बची जान

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2023 (20:56 IST)
नई दिल्ली। Manipur violence : पिछले महीने मणिपुर में जातीय संघर्ष के तुरंत बाद 20 वर्षीय जमनगैहकिम गंगटे और उनके परिवार के छह सदस्य इंफाल में अपने घर से निकट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) राहत शिविर में जाने के लिए निकल गये थे। हालांकि उनमें से केवल 4 ही कई घंटे तक उग्र भीड़ को चकमा देने और कार की डिक्की में छुपकर वहां पहुंच पाए थे। उग्र भीड़ ने इनमें से दो को मार डाला था और इनमें से एक परिवार से बिछड़ गया था और कुछ दिनों बाद मिला था।
 
परिवार दिल्ली पहुंचने में सफल रहा और यह परिवार मणिपुर हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए द्वारका में स्थापित दो राहत शिविरों में रहने वाले 60 से अधिक लोगों में से एक है। मणिपुर में हुई हिंसा में कम से कम 98 लोगों की जान चली गई थी।
 
3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद, गंगटे और उनका परिवार इम्फाल में एक रिश्तेदार के घर चले गये थे और अगली सुबह घर लौट आये।
 
गंगटे ने से कहा कि जब हम घर लौटे, तो हमें पता चला कि नजदीक ही सीआरपीएफ का एक राहत शिविर था। इसलिए, हमने कुछ आवश्यक और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर वहां जाने का फैसला किया।
 
उन्होंने बताया कि वह और उनके परिवार के सदस्य - उनकी मां, भाई, भाभी, चचेरे भाई और चाची अपने एक साल के बच्चे के साथ - एक कार से चले गए थे। उन्होंने बताया कि उसके कुछ चचेरे भाई दूसरी कार में सवार थे।
 
गंगटे ने कहा कि जब हम निकले तो कुछ समय के लिए सड़कें खाली थीं। शिविर से लगभग आधा किलोमीटर दूर भीड़ ने हमारी कार को घेर लिया। कुछ लोगों ने दरवाजा खोलकर हमें कार से बाहर खींच लिया। उन्होंने कार पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी।
 
उन्होंने कहा कि भीड़ ने मेरे भाई को पीटना शुरू कर दिया और हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे। फिर एक व्यक्ति ने हमें एक बेंच पर बिठाया और हमसे हमारी जाति के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया। हमने उन्हें बताया कि हम मिजो हैं और उन्होंने लगभग हमें जाने ही दिया था लेकिन उनमें से कुछ ने हम पर शक किया और हमें रोक लिया।
 
दूसरी कार में सवार गंगटे के परिजन भागने में सफल रहे। बाद में, गंगटे और उनकी मां भी भागने में सफल रहीं और पास की एक इमारत में छिप गईं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
 
गंगटे ने कहा कि भीड़ ने हमें 10 मिनट के भीतर ढूंढ लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें लोहे की छड़ों और लाठियों से लैस पुरुषों द्वारा घसीटा गया।
 
उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से बचकर भागने से पहले एक आखिरी बार मुड़ी और देखा कि मेरा भाई खून से लथपथ पड़ा था और भीड़ से घिरा हुआ था, जबकि मेरी मां उसे बचाने की कोशिश कर रही थी।
 
उन्होंने कहा कि मैंने दौड़ना शुरू किया और अपने बच्चे के साथ मेरे चचेरे भाई और चाची को देखा। उन्होंने कहा कि दो अजनबियों ने परिवार को एक सरकारी भवन में छुपाने में मदद की।
 
उन्होंने कहा कि सरकारी भवन में छुपकर मैंने सभी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना शुरू किया लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला।
 
गंगटे ने कहा कि थोड़ी देर बाद, एक पुलिस अधिकारी ने मेरी कॉल का जवाब दिया और कहा कि उन्होंने उस जगह से एक पुरुष और एक बुजुर्ग महिला के शव उठाए हैं, जहां भीड़ ने हम पर हमला किया था। मैं समझ गई कि यह मेरी मां और मेरा भाई था।
 
उन्होंने बताया कि पांच घंटे उस इमारत में छिपे रहने के बाद एक व्यक्ति ने परिवार को नजदीकी राहत शिविर तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि मैं, मेरा चचेरा भाई, मेरी चाची और उसका बच्चा उस आदमी की कार की डिक्की में छिप गये। हमारी मदद करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि अगर हम सड़क पर पकड़े गए तो हम सब मारे जाएंगे लेकिन हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था।
 
उन्होंने कहा कि क्योंकि बहुत अंधेरा था और कार की डिक्की के अंदर दम घुट रहा था, मेरी चाची का बच्चा रो रहा था। इस शोर को छिपाने के लिए उस व्यक्ति ने अपनी कार में तेज संगीत बजाया।
 
कुछ दिनों बाद, गंगटे की भाभी सीआरपीएफ कर्मियों को मिली थी और उनका यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
 
मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद मणिपुर में झड़पें हुई थीं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

अगला लेख