Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नूंह में धारा 144, सीएम बोले- यात्रा निकालने की अनुमति नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manohar Lal Khattar
, रविवार, 27 अगस्त 2023 (10:48 IST)
Nuh news : हरियाणा के नूंह में एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण नजर आ रही है। राज्य की खट्टर सरकार ने नूंह में 28 अगस्त को विहिप को जलाभिषेक यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, कुछ संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हैं।
 
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगस्त महीने की शुरुआत में नूंह में जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे। हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें।
 
उन्होंने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन लोग मंदिर जा सकते हैं और वहां पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है।
 
नूंह में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। यहां 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। वहीं जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। 

इससे पहले हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह जिले में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवा को बंद करने का आदेश दिया जहां पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। सरकार ने हिंदू संगठनों के एक बार फिर ‘शोभा यात्रा’ निकालने के आह्वान के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।
 
उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ‘बृज मंडल शोभा यात्रा’ यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय पुरुष एथलिटों ने रचा इतिहास, 4x400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में