Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 17 April 2025
webdunia

कैसे हैं गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर, सामने आया फोटो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manohar Parrikar
गोवा , बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (19:09 IST)
गोवा। वरिष्ठ भाजपा नेता और गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर खराब सेहत को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों के बीच पर्रिकर की एक तस्वीर सामने आई है। दरअसल, गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने मुख्‍यमंत्री से मुलाकात की। 
 
सावंत और पर्रिकर की मुलाकात का एक फोटो एएनआई ने ट्‍वीट किया है। इसके मुताबिक सावंत ने मंगलवार को पर्रिकर से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। इस तस्वीर में पर्रिकर बहुत कमजोर नजर आए हैं। गौरतलब है कि पर्रिकर पैंक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे हैं।

ट्‍विटर पर लोगों ने जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की। लोगों ने लिखा कि उन्हें इस हालत में देखकर अच्छा नहीं लग रहा है। वहीं एक व्यक्ति ने लिखा मैं भाजपा समर्थक नहीं हूं, लेकिन पर्रिकर जी की तस्वीर देखकर काफी दुखी अनुभव कर रहा हूं।
 
...और कांग्रेस की 'बीमार' राजनीति : कांग्रेस प्रवक्ता जीतेंद्र देशप्रभु ने मीडिया से कहा था कि आदरणीय मुख्यमंत्री संभवत: नहीं हैं। प्रभु ने कहा कि गोवा सीएम कहीं नहीं दिखते हैं, ना ही सार्वजनिक रूप से और ना ही व्यक्तिगत रूप से। इससे संदेह पैदा होता है कि सीएम हैं भी या नहीं। अगर सीएम नहीं हैं तो उनका उठाला और श्राद्ध करो।
 
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भाजपा और भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को गोवावासियों के समक्ष यह साबित करना चाहिए कि पर्रिकर जिंदा हैं। दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस के इस बयान को हताशा का परिणाम बताया था और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजनीतिक बातचीत के स्तर को गिरा दिया है।
 
गौरतलब है कि पर्रिकर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से 14 अक्टूबर को लौटने के बाद से एक बार भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं। वह अपने निजी निवास में बिस्तर पर हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार उनके निजी निवास को एक अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। चिकित्साकर्मी 24 घंटे वहां तैनात हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलवे का दिवाली धमाका, यात्रियों को दिया यह बड़ा तोहफा