शादी का झांसा देकर 56 लाख रुपए की ठगी

Webdunia
शुक्रवार, 26 मई 2017 (00:25 IST)
बीकानेर।  वेबसाइट के जरिये बीकानेर की युवती से शादी का झांसा देकर 56 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
 
जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि बीकानेर की एक महिला से एक वेबसाइट के जरिए 56 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में नाईजीरिया नागरिक सैम्युअल चिरंगा और नान सो को लोकेशन के आधार पर पुलिस के एक दल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। दोनों को आज बीकानेर लाया गया।
 
इससे पूर्व इसी मामले में पुलिस ने गत माह एक महिला अधिवक्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे तीन लाख रूपये नगद बरामद किए गए थे। पूछताछ के बाद सामने आया था कि इनके तार नाइजीरिया से जुड़े हैं। सदर पुलिस थानाक्षेत्र निवासी नीतू शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आनलाइन ठगी का परिवाद 29 नवम्बर 2015 को दिया था।
 
गोदारा ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों ने बीकानेर में शिवराम एंटरप्राइजेज तथा अभय गुप्ता के नाम से बैंक में खाते खुलवाये। दोनों ही खातों में एक ही व्यक्ति के फोटो लगे हुए हैं। इन खातों में करीब 49 लाख 42 हजार रुपए जमा करवाए गए। 
 
इस मामले की जांच कर रही टीम ने बैंक खातों एवं इससे जुड़े मोबाइल नम्बरों की डिटेल का निकलवाकर उसका विश्लेषण करके जांच शुरू की। इसमें खाताधारक अनिल कुमार उर्फ अभय गुप्ता, झारखंड जिसका वास्तविक नाम अजीत कुमार यादव पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर शिनाख्त परेड के लिए जेल भेजा गया।
 
वहीं इस मामले में पूर्व में बाड़मेर जिले के निवासी श्रवण सिंह सोढा, वीरेन्द्र नाथ उर्फ महाराज गोस्वामी और गुडगांव निवासी अधिवक्ता अनिता को गिरफ्तार किया जा चुका है। (भाषा) 
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख