शादी का झांसा देकर 56 लाख रुपए की ठगी

Webdunia
शुक्रवार, 26 मई 2017 (00:25 IST)
बीकानेर।  वेबसाइट के जरिये बीकानेर की युवती से शादी का झांसा देकर 56 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
 
जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि बीकानेर की एक महिला से एक वेबसाइट के जरिए 56 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में नाईजीरिया नागरिक सैम्युअल चिरंगा और नान सो को लोकेशन के आधार पर पुलिस के एक दल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। दोनों को आज बीकानेर लाया गया।
 
इससे पूर्व इसी मामले में पुलिस ने गत माह एक महिला अधिवक्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे तीन लाख रूपये नगद बरामद किए गए थे। पूछताछ के बाद सामने आया था कि इनके तार नाइजीरिया से जुड़े हैं। सदर पुलिस थानाक्षेत्र निवासी नीतू शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आनलाइन ठगी का परिवाद 29 नवम्बर 2015 को दिया था।
 
गोदारा ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों ने बीकानेर में शिवराम एंटरप्राइजेज तथा अभय गुप्ता के नाम से बैंक में खाते खुलवाये। दोनों ही खातों में एक ही व्यक्ति के फोटो लगे हुए हैं। इन खातों में करीब 49 लाख 42 हजार रुपए जमा करवाए गए। 
 
इस मामले की जांच कर रही टीम ने बैंक खातों एवं इससे जुड़े मोबाइल नम्बरों की डिटेल का निकलवाकर उसका विश्लेषण करके जांच शुरू की। इसमें खाताधारक अनिल कुमार उर्फ अभय गुप्ता, झारखंड जिसका वास्तविक नाम अजीत कुमार यादव पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर शिनाख्त परेड के लिए जेल भेजा गया।
 
वहीं इस मामले में पूर्व में बाड़मेर जिले के निवासी श्रवण सिंह सोढा, वीरेन्द्र नाथ उर्फ महाराज गोस्वामी और गुडगांव निवासी अधिवक्ता अनिता को गिरफ्तार किया जा चुका है। (भाषा) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख