संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (23:02 IST)
जींद (हरियाणा)। हरियाणा के जींद जिले की मोहनगढ़ छापड़ा निवासी विवाहिता ने कथित रूप से जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। हालांकि मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है।
 
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति राहुल, सास सुषमा और ससुर वजीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
उन्होंने कहा, कालवा गांव निवासी राममेहर की बेटी की शादी एक साल पहले मोहनगढ़ छापड़ा निवासी राहुल के साथ हुई थी। गत दिवस सायं महिला की हालत बिगड़ने पर उसके ससुरालजन उसे रोहतक रोड स्थित निजी अस्पताल ले आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मायका पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है और उसकी हालत बिगड़ने पर उन्हें सूचना नहीं दी गई।
 
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए तंग किया जाता था। दहेज में 20 लाख रुपए और फार्च्‍यूनर गाड़ी की मांग की गई थी, लेकिन वह छोटी गाड़ी दे पाए थे। यही नहीं एक माह पहले ही उसकी बेटी ससुरालजनों को देने के लिए दो लाख रुपए लेकर गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 
वहीं एक अन्य घटना में गांव ढाढरथ के शराब ठेकेदार ने बीती रात साझेदार द्वारा पौने नौ लाख रुपए देनदारी से मुकरने से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हिसार के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
 
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर साझेदार ठेकेदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। गांव जामनी निवासी शराब ठेकेदार संदीप ने बीती रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। 
 
परिजनों द्वारा गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता महासिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदीप के साझेदार ठेकेदार राजबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख