हाईटेक हुए मथुरा के टटलू, अब इस तरह कर रहे हैं लूट

Webdunia
शनिवार, 15 जुलाई 2017 (13:59 IST)
मथुरा। नकली सोने की ईंटों का झांसा देकर लूटने वाले मथुरा के ‘टटलू’ (ठग) अब हाईटेक हो गए हैं। उन्होंने लूट के लिए नए शिकार फांसने हेतु इंटरनेट पर खरीद/बिक्री करने वाली वेबसाइटों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। दो दिन में ही मथुरा व आगरा में तीन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें ठगों ने ऑनलाइन खरीद-बिक्री कंपनी ‘ओएलएक्स’ पर सस्ती कार बेचने का विज्ञापन देकर दूरदराज के ग्राहकों को अपनी चुनी हुई जगहों पर बुलाया और जब वे वहां पहुंचे तो किसी न किसी बहाने उन्हें लूट लिया।
 
शुक्रवार को मथुरा में एक मामला वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला। जहां कथित स्विफ्ट डिजायर गाड़ी मालिक ने वेबसाइट पर विज्ञापन देकर गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद की आशियाना सोसायटी निवासी अरशद पुत्र रज्जब भाई मंसूरी को दिल्ली-आगरा रोड पर छटीकरा में बुलाया।
 
अरशद अपने एक अन्य साथी सहित वहां पहुंचे। दो व्यक्ति वहां स्कोर्पियो गाड़ी में पहुंचे और उन्हें अपने साथ बिठाकर राल होते हुए भदाल गांव ले गए। वहां से उन्होंने दो अन्य साथियों को गाड़ी में बिठाया और आगे बढ़ लिए।
 
शंका होने पर जब अरशद ने उन्हें गाड़ी दिखाने को कहा तो वे मारपीट पर उतर आए और उनसे ढाई लाख रुपए की नकदी सहित 4 कीमती मोबाइल फोन भी छीन लिए। काफी प्रयास के बाद उनकी रिपोर्ट लिखी गई।
 
थानाध्यक्ष विनोद पायल का कहना है कि इस मामले में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
 
दूसरा मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र में पेश आया। जहां मुड़सेरस गांव के कुछ अन्य टटलुओं ने मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने के पंजैड़कलां गांव निवासी महीपाल सिंह को शिकार बनाया। उन लोगों ने महीपाल से 60 हजार रुपए छीन लिए। महीपाल ने इस मामले में थाना पहुंचकर इंस्पेक्टर कमलेश सिंह को पूरी आपबीती सुनाकर मुकदमा दर्ज कराया।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला आगरा जनपद के कागारौल में भी सामने आया है। लेकिन, वहां लूटे गए लोगों की खुशकिस्मती से पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो लुटेरे भागते समय पकड़ लिए। इस वारदात में लुटेरों ने गुजरात के व्यापारी से सवा लाख लूट लिए थे। (भाषा)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अगला लेख