नाराज मायावती का राज्यसभा से इस्तीफा

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (19:15 IST)
नई दिल्ली। बसपा की अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर दलितों की उपेक्षा करने और उन्हें इस संबंध में राज्यसभा में नहीं बोलने देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
 
सुश्री मायावती ने सभापति हामिद अंसारी से संसद भवन में उनके कार्यालय में भेंटकर उन्हें अपने इस्तीफे का तीन पृष्ठ का पत्र सौंपा। इसके बाद सुश्री मायावती ने संसद भवन परिसर में कहा कि जब सत्ता पक्ष मुझे अपनी बात रखने का भी समय नहीं दे रहा है तो मेरा इस्तीफा देना ही ठीक है।
 
इससे पहले उन्होंने सुबह राज्यसभा में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं पर बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर उन्हें अपनी बात नहीं रखने दी जाती है तो वह सदन से इस्तीफा दे देंगी। इसके बाद वह विरोध स्वरूप रोष में सदन से बाहर चली गयी थी। उन्होंने सदन में नियम 267 के तहत चर्चा शुरु करते हुए कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से भीड़ द्वारा हत्याएं किए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं और अल्पसंख्यकों, पिछड़े, दलितों, किसानों और मजदूरों का दमन किया जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों में भीड़ द्वारा हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है।
 
सुश्री मायावती ने इस्तीफे के पत्र में सदन की कार्यवाही का ब्योरा देते हुए कहा कि वह जब स्थगन के नोटिस पर बोलने के लिए उठीं तो उपसभापति ने उन्हें तीन मिनट में ही अपनी बात पूरी करने को कहा जबकि उनका कहना था कि तीन मिनट में इस मामले पर पूरी बात नहीं रखी जा सकती। सदन के नियमों में भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि स्थगन नोटिस पर सिर्फ तीन मिनट का समय मिलेगा। फिर भी उन्होंने अपनी बात रखनी शुरू की जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ-साथ कुछ मंत्री भी खडे होकर शोर शराबा करने लगे और लगातार व्यवधान डालते रहे।
 
बसपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अपनी बात रखते हुए जब यह कहा कि सहारनपुर में दलित उत्पीड़न की घटना पर परदा डालने के लिए एक दलित संगठन का भी इस्तेमाल किया गया और उसे जातीय हिंसा का नाम दे दिया गया तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने और शोर शराबा शुरू कर दिया। इस पर उनकी पार्टी के सदस्यों तथा कुछ अन्य विपक्षी सदस्यों ने उपसभापति से सत्तापक्ष के सदस्यों को बिठाने और सदन में शांति कायम करने का अनुरोध किया, लेकिन उपसभापति ने सत्तापक्ष के सदस्यों को शांत कराने की बजाय घंटी बजाकर तीन मिनट पूरे होने का हवाला देते हुए उन्हें ही अपनी बात समाप्त करने को कहा।
 
सुश्री मायावती ने कहा कि उन्होंने उपसभापति से कहा कि सहारनपुर का मामला कोई साधारण मामला नहीं है, इसलिए उन्हें अपनी पूरी बात रखने दी जाए, लेकिन बार-बार के अनुरोध के बावजूद भी मौका नहीं दिया गया। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

जानलेवा हो सकता है Reel बनाने का नशा, गाजियाबाद में 6ठी मंजिल से गिरी युवती

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

अगला लेख