Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई में थम नहीं रहा खसरे का प्रकोप, 11 नए मामले आए सामने, मौत का 1 मामला

हमें फॉलो करें मुंबई में थम नहीं रहा खसरे का प्रकोप, 11 नए मामले आए सामने, मौत का 1 मामला
, मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (00:04 IST)
मुंबई। मुंबई में खसरा संक्रमण के 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं और खसरे से मौत का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि खसरा संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 303 हो गई है।
 
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अधिकारियों ने कहा कि खसरे से हुई मौत के पुष्ट मामलों की संख्या 8 है, जबकि खसरे से मौत के संदिग्ध मामलों की संख्या तीन है। बयान में कहा गया कि सोमवार को शहर के पश्चिम में स्थित अंधेरी इलाके में रहने वाली जिस एक वर्षीय बच्ची की मौत हुई है उसका टीकाकरण नहीं हुआ था।
 
नगर निकाय ने अपने बयान में कहा कि मुंबई में 9 महीने से 5 साल तक के 1,34,833 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा और उन्हें अतिरिक्त खुराक आगामी 1 दिसंबर से 33 स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाएगी।
 
बीएमसी ने अब तक 53,66,144 घरों का सर्वेक्षण किया तथा बुखार आने और शरीर पर चकत्ते पड़ने के 4,062 मामलों का पता लगाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड-19 का टीका लेना होगा अब और भी आसान, भारत बायोटेक ने लॉन्च की दुनिया की पहली Nasal Vaccine