महबूबा मुफ्ती का सवाल, क्या हत्याओं और बैंक लूटने से सुलझ जाएगा कश्मीर मुद्दा...

Webdunia
गुरुवार, 11 मई 2017 (08:51 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कुलगाम निवासी युवा सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने की निंदा करते हुए सवाल किया कि क्या हत्या करने और बैंक लूटने से सारा समाधान निकल आएगा?
 
महबूबा ने कहा कि सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि जो लोग कश्मीर मुद्दे पर रो रहे हैं वही कश्मीरियों की हत्या कर रहे हैं खासतौर से हमारे युवाओं की, जो सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं और जीवन में सफल होना चाहते हैं, बिलकुल शहीद फैयाज की तरह। 
 
संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि फैयाज महज 22 साल की छोटी आयु में सेना में अफसर बन गए और कुछ ही सेकंड में उनकी क्रूरता से हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य के लोगों के लिए आत्मविश्लेषण का क्षण हैं, यह देखने का वक्त है कि क्या कश्मीर मुद्दे का हल लोगों की हत्याओं और बैंक लूटने में है?
 
महबूबा ने कहा कि पहले भी पुलिसकर्मियों और बैंक अधिकारियों की हत्याएं हुई हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों, विशेष रूप से घाटी के लोगों, जो कश्मीर मुद्दे को लेकर रोते रहते हैं, के लिए आत्मविश्लेषण का क्षण है। क्या इस मुद्दे का समाधान बैंकों और हथियारों की लूट में तथा हमारे युवाओं की क्रूरता से हत्या करने में है, जो कुछ बन गए हैं या शिक्षा प्राप्त कर कुछ बनना चाहते हैं। 
 
इससे पहले एक बयान में महबूबा ने लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या की निंदा करते हुए कहा था कि यह ज्यादा दुखदायी है कि युवा अधिकारी छुट्टियों पर अपने घर आए थे और अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल हो रहे थे। मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट फैयाज के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
 
अधिकारी का आतंकवादियों ने बीती रात उनके रिश्तेदार के घर से अपहरण कर लिया था और बुधवार सुबह उनका गोलियों से छलनी शव मिला। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

संसद में धक्कामुक्की : मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुआ दुर्व्यवहार, कांग्रेस ने लगाया आरोप, पुलिस से की शिकायत

Maharashtra : हनीमून की जगह को लेकर हुआ विवाद, ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब

भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2030 तक 20 लाख करोड़ रुपए का होगा : नितिन गडकरी

क्या होता है फेक पनीर, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली पनीर?

अगला लेख