Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

3 महीने के लिए बढ़ाई गई महबूबा मुफ्ती की हिरासत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 3 महीने के लिए बढ़ाई गई महबूबा मुफ्ती की हिरासत
, बुधवार, 6 मई 2020 (00:13 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के विरुद्ध जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत उनकी हिरासत की मियाद मंगलवार को 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई।

पीएसए के तहत हिरासत की अवधि समाप्त होने के कुछ घंटे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन के गृह विभाग ने मुफ्ती की हिरासत बढ़ाए जाने से संबंधित एक संक्षिप्त आदेश जारी किया। पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने के बाद पांच अगस्त को मुफ्ती को हिरासत में लिया गया था।

दो ‘उप-जेलों’ में 8 महीने हिरासत में रहने के बाद मुफ्ती को 7 अप्रैल को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया था।
मुफ्ती पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष हैं। शुरुआत में उन्हें एहतियातन हिरासत में रखा गया था। बाद में इस साल 5 फरवरी को उन पर जन सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी।

महबूबा की बेटी इल्तिजा ने अपनी मां को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में फरवरी में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। न्यायालय ने सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख तय की थी लेकिन कोरोना वायरस फैलने के चलते सुनवाई नहीं हो पाई। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19: सरकार ने सभी वीजा निलंबित किए, ओसीआई कार्डधारकों की यात्रा पर पाबंदी