कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के काफिले पर पथराव, ड्राइवर जख्मी

सुरेश डुग्गर
सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (16:32 IST)
जम्मू। पीडीपी नेता नेता महबूबा मुफ्ती को सोमवार को पत्थरबाजी का सामना करना पड़ा है। अनंतनाग जिले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के वाहनों के काफिले पर उस समय पथराव हुआ जब वह एक दरगाह से लौट रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि महबूबा अनंतनाग जिले में खिराम की एक दरगाह में गई थी और बिजबिहाड़ा लौट रही थी जब यह घटना हुई।
 
उन्होंने बताया कि पथराव में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर घायल हो गया। महबूबा मुफ्ती सोमवार को खिराम में स्थित एक दरगाह में इबादत करके लौट रही थीं। तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव शुरू कर दिया था। 
 
महबूबा दरगाह से बिजबिहाड़ा में पार्टी के एक सम्मेलन में शामिल होने जा रही थीं। इसमें उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इलाके की घेराबंदी की और महबूबा मुफ्ती के काफिले को सुरक्षित वहां से निकाला।
 
इसके बाद पार्टी के सम्मेलन में पहुंचकर महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपनी हार देख सकती है। अब भाजपा लोगों के बीच असुरक्षा की भावना फैलाने का प्रयास कर रही है। महबूबा अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। वह 2014 में इस सीट पर जीती थीं। अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां के चार जिलों तक फैले दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में तीन चरणों में 29 अप्रैल से छह मई तक चुनाव होंगे।
 
मुफ्ती से पहले नेकां के कुछ नेताओं को भी चुनाव प्रचार के दौरान पत्थरबाजों का सामना करना पड़ा था और उन्हें अपने कार्यक्रम रद्द कर देने पड़े थे। वैसे कश्मीर में हर चुनाव में ऐसा होना अब आम बात हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख