मौसम अपडेट : मध्य प्रदेश में शीतलहर, मौसम विभाग ने दी अगले 2 दिनों तक भीषण ठंड की चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (23:36 IST)
भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश के कुछ हिस्से आज भीषण शीत लहर की चपेट में रहे और राज्य के रायसेन जिले में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके. साहा ने बताया कि अगले दो दिनों में प्रदेश के 19 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। आईएमडी ने भोपाल, जबलपुर, रीवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, रायसेन, सीहोर, धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन और गुना जिलों में भीषण शीतलहर अथवा शीतलहर के अनुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

इसके अलावा 14 जिलों में अगले दो दिनों तक भीषण ठंड या ठंड रहने के अनुमान के तहत ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, दतिया, टीकमगढ़, बैतूल, दमोह, और बालाघाट में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है।

साहा ने बताया कि भोपाल, रीवा, शहडोल और चंबल संभागों तथा छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, छतरपुर, सागर, निवाड़ी, पन्ना, रतलाम, शाजापुर, गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर दिन सर्द रहने का अनुमान है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, धार, मंडला, टीकमगढ़, दमोह, सतना, सीधी, बैतूल, और बालाघाट के मलाजखंड में बृहस्पतिवार को कड़ाके की ठंड पड़ी। जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, उमरिया, रतलाम, शाजापुर और छतरपुर जिले का पर्यटन स्थल खजुराहो में काफी सर्दी रही।

भोपाल में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से छह डिग्री कम) तथा न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री (सामान्य से सात डिग्री कम) सेल्सियस दर्ज किया गया। साहा ने बताया कि इंदौर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.4 (सामान्य से नौ डिग्री कम) और 6.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री कम) रहा। जबलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 19.7 (सामान्य से पांच डिग्री कम), और 6.5 (सामान्य से पांच डिग्री कम) रहा।

उन्होंने बताया कि साहा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, इस कारण प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार- मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान

Ballistic Missile : बिना GPS पाक-चीन में मचा सकती है तबाही, भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण

मेरठ में गरजीं मायावती, बोलीं मुस्लिमों का हिन्दुत्व की आड़ में हो रहा है शोषण

BJP से निष्कासन के बाद पार्टी और येदियुरप्पा को लेकर क्या बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा?

गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?

लद्दाख में भाजपा के खिलाफ बागी स्वर, निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं नामग्याल

लोकसभा चुनाव दूसरा चरण: खजुराहो में जीत के मार्जिन, सतना-रीवा में BSP पर निगाहें, दांव पर मोदी की प्रतिष्ठा

नेहा हीरेमथ हत्याकांड से डरी लड़की ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से किया ब्रेकअप, बौखलाए आफताब ने सड़क पर पीटा

रणवीर सिंह के डीपफेक वीडियो मामले में पिता ने लिया एक्शन, एक्स यूजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अगला लेख