Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tripura: उग्रवादी संगठन TUIPC ने की 500 करोड़ के पैकेज की मांग, जानिए क्यों

हमें फॉलो करें Tripura: उग्रवादी संगठन TUIPC ने की 500 करोड़ के पैकेज की मांग, जानिए क्यों
अगरतला , मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (19:44 IST)
TUIPC demands Rs 500 crore package : आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों के संगठन त्रिपुरा यूनाइटेड इंडिजिनस पीपुल्स काउंसिल (TUIPC) ने आम धारा में वापस लौटने वालों के पुनर्वास के लिए 500 करोड़ रुपए के विशेष केंद्रीय पैकेज की मांग की। उग्रवादी संगठन ने दावा किया कि सरकार (government) आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को लेकर अपना वादा निभाने में विफल रही है।
 
टिपरा मोथा के विधायक और पूर्व उग्रवादी नेता रंजीत देबबर्मा ने कहा कि त्रिपुरा नेशनल वालंटियर्स (टीएनवी), नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) जैसे विभिन्न सशस्त्र विद्रोही संगठनों के उग्रवादियों ने अपने पुनर्वास के लिए लड़ने के लिए टीयूआईपीसी का गठन कर आत्मसमर्पण कर दिया।
 
टीयूआईपीसी नेताओं ने पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय के पूर्वोत्तर के सलाहकार ए.के. मिश्रा से मुलाकात की और 1993 में त्रिपुरा, केंद्र सरकार तथा एटीटीएफ के बीच हस्ताक्षरित समझौते में किए गए वादे के अनुसार वापसी की मांग उठाई।
 
देबबर्मा ने कहा कि जब हमने आत्मसमर्पण किया तो सरकार ने घर निर्माण के लिए 20,000 रुपए मंजूर किए। हालांकि उनमें से कई को पूरा भुगतान नहीं मिला जिससे घर बनाने में कठिनाई हुई। टीएनवी समझौते के तहत रेडियो स्टेशन के निर्माण और रोजगार सृजन सहित 3 मांगें अभी भी अधूरी हैं।
 
उन्होंने कहा कि वापस लौटने वालों के पुनर्वास के लिए एक आदर्श गांव की स्थापना का अनुरोध किया गया और वाहन उपलब्ध कराने सहित रोजगार सृजन की पहल शुरू करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा उन्होंने 50 और उससे अधिक उम्र के पूर्व उग्रवादियों के लिए सामाजिक पेंशन के रूप में 10,000 रुपए की मांग की लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने 500 करोड़ रुपए का एक व्यापक पैकेज प्रस्तावित किया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजदूरों को लेकर रैट माइनर्स ने किया बड़ा दावा, कितना समय और लग सकता है : Live Update