अब स्थानीय आतंकियों को ही कमांडर बना रहा लश्करे तोइबा भी

सुरेश डुग्गर
सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (22:14 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने की खातिर लश्करे तोइबा ने भी अब अपनी रणनीति को बदल दिया है। उसने अब स्थानीय आतंकियों को ही कमान सौंपने की नीति अपना रखी है। यह बुरहान वानी की मौत  के बाद उसके द्वारा जुनैद मट्टू को कश्मीर का कमांडर नियुक्त करने से साबित हुआ है। हिज्बुल मुजाहिदीन भी पहले  से ऐसा ही करता आया है। जानकारी के लिए पहले लश्करे तोइबा और हिज्ब द्वारा विदेशी आतंकियों को ही कमांडर  नियुक्त किया जाता रहा था।
आतंकी संगठन लश्करे तोइबा ने दक्षिणी कश्मीर में पोस्टर ब्वॉय जुनैद मट्टू को अपना कमांडर नियुक्त किया है। जुनैद पर कश्मीर में 5 लाख का इनाम है। बुरहान वानी की तरह जुनैद मट्टू भी कश्मीर में मशहूर हो रहा है। स्थानीय होने  के चलते उसे वहां के लोगों का भी सपोर्ट है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद मट्टू को लश्कर ने अपना नया कमांडर नियुक्त किया है। बता दें पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों ने  लश्कर के लोकल कमांडर माजिद जरगर को उसके दो साथियों के साथ कुलगाम में मार गिराया था।
 
जुनैद मट्टू ने 2014 में आतंकी संगठन को ज्वाइन किया था। यहीं वह वक्त था जब बुरहान वानी सोशल मीडिया पर  खूब सुर्खियां बटोर रहा था और उसे युवाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा था। बुरहान वानी की मौत से कुछ दिन  पहले 4 जून को जुनैद मट्टू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह अनंतनाग में एक पुलिस चौकी  पर हमला करता दिखाई दे रहा था। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
 
सुरक्षा एजेंसियों को यह भी खबर मिली है की अनंतनाग में पुलिस चौकी पर हमला करने से ठीक पहले उसने बीएसएफ के जवानों की बस को भी निशाना बनाया था। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुए इस हमले में बीएसएफ  के तीन जवानों की मौत हो गई थी जबकि 7 जवान बुरी तरह घायल हो गए थे। इस घटना के बाद जुनैद मट्टू  सुरक्षाबलों के राडार पर था और उसे पकडने के लिए 5 लाख इनाम की भी घोषणा की गई।
 
सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर का मोस्ट वांटेड कमांडर अबू दुजाना अभी तक इसलिए बचा हुआ है क्योंकि उसे कश्मीर के लोकल का सपोर्ट हासिल है। और यही वजह है कि घाटी में हुए ज्यादातर लश्कर अटैक में वह  सफल भी रहा है और पकड़ा भी नहीं गया है। बता दें पिछले महीने सुरक्षाबलों ने लश्कर  के टॉप ऑपरेटिव उमर  खालिक को सोपोर से गिरफ्तार किया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

शशि थरूर ने आपातकाल को बताया काला अध्याय, क्या कांग्रेस छोड़ने की है तैयारी?

मासिक धर्म जांचने के लिए स्कूल में उतरवाए छात्राओं के कपड़े, प्रिंसिपल गिरफ्तार

मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे रियल एस्टेट, होटल इंडस्ट्री एवं टूरिज्म सेक्टर के निवेशकों से संवाद

MLA हॉस्टल के कैटरर का लाइसेंस निलंबित, खराब दाल पर गुस्साए विधायक ने की थी कर्मचारी की पिटाई

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में आया बदलाव, टंकी फुल कराने से पहले जानें ताजा भाव

अगला लेख