Chhattisgarh : 1.40 करोड़ रुपए ठगी के आरोप में मिमिक्री आर्टिस्ट गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (23:42 IST)
Mimicry artist arrested on charges of fraud : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस ने महिला समेत कई लोगों की आवाज निकालकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लगभग 1.40 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में एक मिमिक्री आर्टिस्ट (तरह-तरह की आवाजें निकालने वाला) को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ: Cyber fraud: हाईकोर्ट का जज बता साइबर जालसाज ने की जिला न्यायाधीश से 50 हजार की ठगी
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन जैन से एक करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने मध्य प्रदेश के मैहर के निवासी रोहित जैन (33) को गिरफ्तार किया है।
 
सिंह ने बताया कि नितिन जैन पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्होंने पुलिस से एक करोड़ 39 लाख 51 हजार 277 रुपए की ठगी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की और आरोपी रोहित जैन को गिरफ्तार कर लिया।
ALSO READ: Indore में कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Share Market में निवेश के नाम पर ठगी, 8 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी रोहित जब अपने भाई के घर पुणे गया था तब वहां उसकी मुलाकात जैन कॉलोनी में रहने वाले जैन से हुई थी। अधिकारी ने बताया कि नितिन ने रोहित को बताया था कि वह विवाह करना चाहता है और वह उसके लिए कोई लड़की तलाश करे, इस दौरान रोहित ने नितिन को दो-तीन लड़कियों की फोटो दिखाई जिसमें से एक लड़की एकता जैन (काल्पनिक नाम) को नितिन ने पसंद कर लिया।
 
आवाज बदलकर की  बातचीत : पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद रोहित ने नितिन को ठगने की योजना बनाई और आवाज बदलकर खुद को एकता जैन बताते हुए नितिन से बातचीत शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा कि कुछ दिन बाद रोहित ने एकता की आवाज निकालकर नितिन से विवाह करने का वादा किया और इस दौरान रोहित ने कई और लोगों की भी आवाज निकाली।
ALSO READ: ऑनलाइन Share Trading में धोखाधड़ी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 5.14 करोड़ की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि एक दिन रोहित ने नितिन को बताया कि एकता जैन बीमार है और नितिन से एकता के इलाज व अन्य खर्चों के लिए 30 लाख रुपए विभिन्न बैंक अकाउंट में जमा कराए। सिंह ने कहा कि शिकायत में बताया गया है कि रोहित ने इस तरह जैन से एक करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक की ठगी की। सिंह ने बताया कि ठगे जाने का अहसास होने पर नितिन ने पुलिस से शिकायत की।
 
40 बैंक खाते फ्रीज : उन्होंने बताया कि नितिन के बैंक विवरण और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस रोहित तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रोहित के पास से दो एण्ड्रायड फोन, दो की-पेड फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने रोहित के 40 बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

यूपी, बिहार से लेकर मध्‍यप्रदेश तक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयावह भीड़, बेकाबू हो रहे हालात

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

अगला लेख