क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की हत्या

Webdunia
गुरुवार, 8 जून 2023 (11:45 IST)
chandrapur: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में 13 साल के एक किशोर ने क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद एक नाबालिग की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि घटना 3 जून को हुई, जब आरोपी ने कथित रूप से पीड़ित के सिर पर बैट से वार कर दिया जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान 5 जून को उसकी मौत हो गई।
 
 
नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि नाबालिग के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराए बिना उसके शव को दफना दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की मां ने मंगलवार को पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद मामले की जांच के लिए बुधवार को शव को कब्र से बाहर निकाला गया।
 
अधिकारी के मुताबिक चंद्रपुर के बागड खिड़की में कुछ लड़के 3 जून को एक मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि खेल के दौरान पीड़ित का अन्य लड़कों से विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी ने कथित रूप से बैट से उसके सिर पर वार कर दिया था। अधिकारी के अनुसार बैट के वार से पीड़ित जमीन पर गिर गया। उसे तुरंत जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 जून को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
 
अधिकारी के मुताबिक मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि उसकी मां ने मंगलवार को पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बाद में मामले में जांच के लिए शव को कब्र से निकाला।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी किशोर को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख