नाबालिग को किया गर्भवती, पादरी गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (20:11 IST)
कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में 16 साल की एक नाबालिग लड़की द्वारा एक शिशु को जन्म देने के 16 दिन बाद एक चर्च के पादरी को उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पद से हआ दिया गया। इस कथित अपराध का तब पता लगा जब जिले में नींदुनोक्की की निवासी 16 वर्षीय इस लड़की ने 7 फरवरी को कूथुपारम्बा के एक निजी अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया। 
‘चाइल्ड लाइन’ से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह लड़की जिस विद्यालय में पढ़ती थी वहां आरोपी पादरी 48 वर्षीय फादर रॉबिन मैथ्यू प्रबंधक था। वह 6 फरवरी तक कक्षाओं में गई थी और उसके अगले दिन शिशु को जन्म दिया था।
 
सूत्रों ने कहा कि न तो इस नाबालिग लड़की को और न ही उसके माता-पिता को यह पता था कि वह गर्भवती है।  जब लड़की ने पेटर्द की शिकायत की तब उसे अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने पाया कि वह गर्भवती है। उसे गिरजाघर के अस्पताल में ले जाया गया था जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया।
 
सूत्रों के अनुसार नवजात शिशु को उसकी मां को सूचित किए बगैर ही अनाथालय ले जाया गया। लड़की से बताया गया कि उसका एपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए इस नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने वाले गुनाहगार का नाम सामने नहीं आया, उसके परिवार पर लड़की के पिता सहित दो अन्य का नाम लेने के लिए कथित रूप से मजबूर किया गया था।
 
लेकिन जब पुलिस ने लड़की और उसके पिता से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने कोत्तियूर के गिरजाघर के पादरी का नाम लिया। रोबिन 25 फरवरी को सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अगले दिन वहां से चला गया। पुलिस ने भादंसं की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
 
उसे कल रात त्रिच्चूर जिले के चलाक्कुडी से पकड़ा गया और यहां लाया गया। इस बीच मनानथावडी के बिशप जोस पोरून्नेडोम ने रोबिन को तत्काल प्रभाव से पादरी के पद से हटा दिया है। इस घटना पर प्रतिक्रिया में सायरो मालाबार गिरजाघर के प्रवक्ता ने कहा कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। गिरजाघर ने उसे निलंबित कर दिया है और सभी पदों से हटा दिया।’

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

गुलमर्ग हमले में आतंकियों ने पहली बार किया था रॉकेट का इस्‍तेमाल

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, AQI 270 दर्ज

वैश्विक अर्थव्यवस्था की सॉफ्ट लैंडिंग की बढ़ रही है संभावना, क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण

मध्यप्रदेश में महंगाई भत्ता की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, DA के मामले में केंद्र से 7% पीछे

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा भाव

अगला लेख