राजस्थान : बदमाशों ने हत्या मामले के 2 आरोपियों पर की गोलीबारी, एक आरोपी की मौत

Webdunia
बुधवार, 12 जुलाई 2023 (19:05 IST)
Firing on two murder accused in Rajasthan : राजस्‍थान के भरतपुर जिले में बुधवार दोपहर लगभग 12 बदमाशों ने हत्‍या के एक मामले के 2 आरोपियों पर गोलीबारी की, जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब पुलिस का एक दल इन आरोपियों को रोडवेज की एक बस से जयपुर से भरतपुर लेकर जा रहा था।
 
भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बदमाशों के हमले में दो आरोपी घायल हो गए जिनमें से कुलदीप नामक एक आरोपी को चिकित्सकों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे विजयपाल की हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, हत्या के एक मामले में आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को पुलिस जयपुर केंद्रीय जेल से भरतपुर ला रही थी। इसके अनुसार बुधवार दोपहर भरतपुर के हलेना पुलिस थाने के अंतर्गत अमोली टोल प्लाजा के निकट एक कार और दो मोटरसाइकल से आए बदमाशों ने बस को रोका और उसमें सवार हो गए।
 
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार बदमाशों ने बस में मौजूद पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंका और दो आरोपियों-कुलदीप जघीना और विजयपाल पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कुछ हमलावर बस के अंदर मौजूद थे या सभी ने एक साथ बस को टोल प्लाजा पर रोका और उसमें सवार हुए।
 
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि एक हेड कांस्‍टेबल सहित सात अन्य सुरक्षाकर्मी इन दोनों (कुलदीप और विजयपाल) को पेशी के लिए भरतपुर लेकर जा रहे थे। उन्‍होंने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी ठीक हैं। वहीं एक पुलिस प्रवक्‍ता के अनुसार राज्‍य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने भरतपुर में गोलीबारी की घटना को गंभीरता से लिया है और पूरे मामले के बारे में जानकारी ली है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bangalore में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Digital Arrest, फोन पर दी धमकी, 11 करोड़ से ज्‍यादा वसूले

GST On Used Cars : पुरानी कार बेचने पर 18% जीएसटी, वित्त मंत्री से नाराजगी, क्या मीडिल क्लास के लिए है बड़ा झटका, समझिए पूरा गणित

delhi elections 2025: BJP का केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र, AAP को सत्ता से हटाने का लिया संकल्प

यमुना में प्रदूषण को लेकर Delhi LG ने AAP प्रमुख केजरीवाल को लिखा पत्र

इंदौर में MPPSC के बाहर प्रदर्शन करने वालों पर FIR, कल ही CM यादव से मिले, मांगों पर मिला था आश्‍वासन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: चिकड़ापल्ली थाने पहुंचे अल्लू अर्जुन, भगदड़ में महिला की मौत के मामले में पूछताछ

शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव, रुपया भी अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर

अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर दिल्ली में बड़ा एक्शन, क्या बोलीं आतिशी?

लखनऊ बैंक लूट कांड: पुलिस ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को किया ढेर

क्या जर्मनी के क्रिसमस मार्केट पर हमला रोका जा सकता था

अगला लेख