मेघालय में भीड़ का BSF चौकी पर हमला, 5 लोग घायल

Webdunia
सोमवार, 26 जून 2023 (15:53 IST)
शिलांग। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में रविवार रात एक सीमा चौकी पर ग्रामीणों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 2 जवानों समेत कम से कम 5 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य की राजधानी से 100 किलोमीटर दक्षिण में डावकी शहर के पास उमसिएम गांव में रात करीब 10 बजे भीड़ ने चौकी पर हमला कर दिया।
 
बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) प्रदीप कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने काफी सामग्री जब्त की है जिसे तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जाना था। तस्करों की भी पहचान की गई। इस कार्रवाई के बाद उन्होंने (तस्करों ने) चौकी पर हमला किया और जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि उन्होंने 2.7 लाख रुपए के कपड़े जब्त किए हैं जिनकी तस्करी की जानी थी।
 
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ ने रविवार को तस्करी की 2 कोशिशें नाकाम की। सुबह उन्होंने उमसिएम गांव से 2.21 लाख रुपए के कपड़े जब्त किए। रात में बीएसएफ ने उसी गांव में तस्करों द्वारा फेंकी गई 50 हजार रुपए मूल्य की साड़ियां जब्त कीं। बीएसएफ को संदेह है कि तस्करों ने इस कार्रवाई का बदला लेने के मकसद से भीड़ को एकत्रित किया और चौकी का घेराव किया।
 
उन्होंने बताया कि भीड़ द्वारा पथराव किए जाने से बीएसएफ के कम से कम 2 कर्मी घायल हो गए। कुछ ग्रामीणों ने जबर्दस्ती चौकी में घुसने की कोशिश की, हालांकि उन्हें पीछे धकेल दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना में कम से कम 3 ग्रामीण भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक वाहन चौकी के पास कथित तौर पर खराब हो गया जिसमें 3 लोग सवार थे और इसके बाद ही यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों ने उन तीनों पर तस्कर होने का आरोप लगाया। यह खबर फैल गई और आसपास के ग्रामीण बचाव में आ गए।
 
ग्रामीणों ने बीएसएफ जवानों पर ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होने का भी आरोप लगाया जिसे आईजी ने खारिज कर दिया है। कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस तथा बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

UP Hathras Stampede : क्या बाबा की धूल के कारण हुआ हाथरस हादसा, UP पुलिस को 'भोले बाबा' की तलाश

हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी

UP Hathras Stampede live update : 116 मौतों का असली गुनहगार कौन? घटना के बाद बाबा नारायन साकार हरि मैनपुरी पहुंचे

Pm modi : वेल में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसदों को PM मोदी ने पिलाया पानी

आर्थिक सर्वेक्षण: मध्यप्रदेश की GSDP 9.37% बढ़ी, प्रतिव्यक्ति आय भी चार गुना इजाफा

अगला लेख
More