मणिपुर में फिर हिंसा, उखरुल में भीड़ ने पुलिस थाने से लूटे हथियार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (14:37 IST)
Violence again in Manipur: मणिपुर (Manipur) के उखरुल कस्बे में 2 गुटों के बीच झड़प के दौरान भीड़ ने एक पुलिस थाने पर धावा बोल दिया और हथियार लूट लिए। अधिकारियों ने गुरुवार को इंफाल में यह जानकारी दी। कस्बे में 'स्वच्छता अभियान' (svachchhata abhiyaan) के तहत एक विवादित भूमि की सफाई को लेकर बुधवार को 2 गुटों के बीच हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हिंसा के दौरान पुलिस थाने पर हमला किया गया।ALSO READ: मणिपुर में हथियार और गोला बारूद का बड़ा जखीरा बरामद
 
मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित : नगा समुदाय के 2 गुटों के बीच झड़प के बाद शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। यहां एक अधिकारी ने बताया कि उखरुल कस्बे में हिंसा भड़कने के बाद अधिकतर युवाओं की भीड़ ने विनो बाजार स्थित पुलिस थाने पर धावा बोल दिया और सरकारी हथियार लूटकर भाग गए। अनाधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि एके-47 और इंसास राइफलों को लूटा गया है।
 
जातीय संघर्ष से ग्रस्त इस राज्य में पहले भी विभिन्न पुलिस थानों से हथियारों की लूट की खबरें आई थीं लेकिन उन सभी मामलों में आपस में एक दूसरे के विरोधी मेइती या कुकी समुदाय का प्रभुत्व था। यहां एक सूत्र के अनुसार नगा बहुल क्षेत्र में किसी पुलिस थाने पर पहली बार हमला किया गया है।ALSO READ: मणिपुर सरकार के अलर्ट को कुकी छात्रों ने बताया दुष्प्रचार, बोले- यह समुदाय की छवि खराब करने का प्रयास
 
दोनों पक्षों के लोग तांगखुल नगा समुदाय से : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल कैलुन ने बुधवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों को 'हाई अलर्ट' पर रहने तथा हथियारों और गोला-बारूद की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भूखंड विवाद मामले में दोनों पक्षों के लोग तांगखुल नगा समुदाय से हैं और वे अलग-अलग गांव के हैं। ये दोनों पक्ष उस भूमि पर अपने अधिकार का दावा करते हैं।ALSO READ: मणिपुर में जिरीबाम में फिर भड़की हिंसा, मेइती गांव में संदिग्ध उग्रवादियों का हमला
 
विवाद के बीच 3 मृतकों में से एक मणिपुर राइफल्स का ड्यूटी पर तैनात कर्मी था। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को इंफाल के एक अस्पताल में रेफर किया गया है जबकि अन्य का उखरूल जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बल भी जिले में भेजा गया।
 
मई 2023 से जातीय संघर्षों से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में पिछले महीने की शुरुआत से हिंसा बढ़ गई। पिछले वर्ष 3 मई से इंफाल घाटी स्थित मेइती और समीपवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले कुकी लोगों के बीच हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्ढी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है

Gold Import : सोने का आयात रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, त्योहारी मांग से नवंबर में हुआ 4 गुना

खरगे ने सदन में क्यों किया सचिन तेंदुलकर का उल्लेख?

Maharashtra : मनोज जरांगे ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, कुनबी सर्टिफिकेट और मराठा आरक्षण की मांग

अगला लेख