मॉडल चाहती थी अश्लील दृश्य, इंकार किया तो धमकी...

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2017 (12:06 IST)
file photo
एक प्रोडक्शन हाउस के बुजुर्ग मालिक ने इसलिए कोर्ट की शरण ली है कि एक मॉडल उन्हें इसलिए धमका रही है क्योंकि उन्होंने एक अश्लील शॉर्ट फिल्म बनाने से इंकार कर दिया था। मॉडल चाहती थी कि उनके अश्लील दृश्य फिल्माए जाएं। 
 
जब प्रोडक्शन हाउस के मालिक ने इस मॉडल की ख्वाहिश पूरी करने से इंकार कर दिया तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया साथ ही छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी थी। बताया जाता है कि मालिक ने 40 हजार रुपए देकर इस मॉडल से पीछा छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। 
 
परेशान होकर आरके जिंदल (63) और उनकी पत्नी उषा जिंदल (61) ने थाने में शिकायत की, लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने कड़कड़डूमा कोर्ट की शरण ली। अदालत के निर्देश के बाद गत शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिंदल दंपति मयूर विहार फेज-1 में रहते हैं और 25 साल से एक टीवी प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मॉडल की तलाश जारी है एवं उससे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। 
 
दं‍पति के मुताबिक आरोपी युवती उनसे तीन साल पहले एक क्लाइंट के जरिये मिली थी। कुछ माह पहले वह फिर मिली और बताया कि वह मॉडल बन चुकी है। उसने उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ एक शार्ट फिल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट व एग्रीमेंट भेजा। एग्रीमेंट देख दंपती समझ गए कि वह अश्लील दृश्य फिल्माना चाहती है। ऐसे में उन्होंने मॉडल के साथ काम करने से मना कर दिया।
 
इंकार करने पर यह कथित मॉहल नाराज हो गई और कहा कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर निर्माण तक काफी रुपए खर्च चुकी है, वे काम करने से मना नहीं कर सकते। इसके बाद उसकी धमकी और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। 

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

अगला लेख