हरियाणा में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी : मोहनलाल बड़ौली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (17:17 IST)
Mohanlal Baroli's statement on Haryana assembly elections : भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि उनकी पार्टी अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में किए गए समान विकास के आधार पर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी।
 
बड़ौली ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसकी सरकार ने विकास और नौकरियों में हमेशा क्षेत्रवाद तथा भाई-भतीजावाद को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बार-बार लोगों द्वारा खारिज किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, हमने ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ की भावना के साथ समान विकास किया।
ALSO READ: अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, 46 में 56 के दावे पर उठाए सवाल
बड़ौली ने कहा, लोगों ने भाजपा को सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है और हम फिर से स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। बड़ौली ने कहा, हम अपने विकास कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान भाजपा शासन के तहत राज्य में सर्वांगीण विकास हुआ है और समाज के सभी वर्गों का कल्याण हुआ है।
 
भाजपा द्वारा राज्य की 90 विधानसभा सीट में से 67 सीट के लिए जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद टिकट न मिलने से नाराज कुछ नेताओं द्वारा बगावत किए जाने के बारे में पूछे जाने पर बड़ौली ने कहा, जो थोड़ी बहुत नाराजगी होती है, तो उसको हम सब मिलजुलकर दूर करेंगे। यह पूछे जाने पर कि पार्टी बाकी उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी, उन्होंने कहा, हम जल्द ही ऐसा करेंगे।
ALSO READ: टिकट नहीं मिलने पर फूट फूटकर रोईं पूर्व मंत्री कविता जैन, भाजपा को दिया अल्टीमेटम
बड़ौली ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार ने किसानों, महिलाओं और गरीबों सहित विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं तथा नौकरियां योग्यता के आधार पर दी गई हैं। जुलाई में बड़ौली को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। मौजूदा विधायक बड़ौली सोनीपत सीट से करीबी मुकाबले में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी से लोकसभा चुनाव हार गए थे।
ALSO READ: भाजपा को बड़ा झटका, हरियाणा के मंत्री रणजीत चौटाला का इस्तीफा
भाजपा का हरियाणा में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य है, लेकिन उसे फिर से उभर रही कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने में है। नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। 90 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: यूपी सहित अनेक राज्यों में भारी वर्षा, IMD ने किया अलर्ट

फलों के जूस में मिलाता था पेशाब, गाजियाबाद पुलिस ने जूस विक्रेता को किया गिरफ्तार

1987 के बाद पहली बार कश्‍मीर में बदला राजनीतिक परिदृश्य, अब प्रत्याशियों को नहीं लगता डर

क्या भारत शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेज सकता है

प्रसव बाद फिटनेस के लिए दिया जाने वाला समय काफी कम : दिल्ली हाईकोर्ट

अगला लेख