Dharma Sangrah

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की चार जवानों की हत्या

Webdunia
बुधवार, 15 जुलाई 2015 (10:22 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने चार अपहृत जवानों की हत्या कर उनके शव सड़क पर फेंके जाने की सूचना मिली है। पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा दोषी नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
 
बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र से अपहृत चार सहायक आरक्षक राजूराम केलम, मंगल सोढ़ी, जयदेव यादव और रामा भज्जी की हत्या कर उनके शव गुदमा गांव के करीब सड़क पर फेंक दिए।
 
ध्रुव ने बताया कि आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि जवानों के शव गुदमा गांव के करीब सड़क पर पड़े हुए हैं। जानकारी के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महीने की तेरह तारीख को नक्सलियों ने वाहन से उतारकर चार सहायक आरक्षकों का अपहरण कर लिया था।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से पुलिस जवान बीजापुर गए थे तथा वहां से कुटरू लौट रहे थे। उनकी बस जब कुटरू और सकनापल्ली गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बस को रोक लिया। इस दौरान जवान वर्दी में नहीं थे। बस को रोकने के बाद नक्सलियों ने बस की तलाशी ली और दो पुलिस जवानों को अगवा कर अपने साथ ले गए। वहीं दो पुलिस जवान मोटर सायकल से जा रहे थे जिन्हे रोक लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि इस दौरान दो अन्य जवानों मिच्चा हुंगा और जयलाल के भी लापता होने की जानकारी मिली थी लेकिन वह बीजापुर चले गए थे जिनकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी। 
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिस जवान अधिकारियों की जानकारी के बगैर गए थे तथा इस दौरान उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा भी नहीं ली थी। पुलिस जवानों का अपहरण होने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस दल को जंगल में रवाना किया गया था लेकिन दूसरे दिन तक उनका कोई सुराग नहीं मिला । वहीं आज सुबह उनके शव सड़क पर पड़े होने की जानकारी मिली है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना किया गया है तथा दोषी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है।
 
छत्तीसगढ़ का कुटरू क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां नक्सली कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने चुनाव दल पर हमला कर दिया था। इस हमले में छह कर्मियों की मौत हो गई थी तथा छह अन्य घायल हो गए थे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

ध्वजारोहण के क्षण भक्तिमय हुई अयोध्या, चारों दिशाओं में गूंजा जय श्रीराम

सुख-शांति प्रदान करने वाला धर्म ध्वज फिर से हुआ शिखर पर विराजमान : भागवत

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिजली बिल राहत योजना 2025-26 की घोषणा

दिल्‍ली विस्‍फोट केस में नया खुलासा, बुरहान वानी का बदला लेना चाहता था उमर

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं