राजभवन में छेड़छाड़ मामला, बंगाल के राज्यपाल बोस ने दिखाए CCTV फुटेज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 मई 2024 (14:37 IST)
Molestation case in Bengal Raj Bhavan: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की एक महिला कर्मचारी की ओर से छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को कम से कम 100 लोगों को कोलकाता स्थित परिसर से जुड़े दो मई के सीसीटीवी फुटेज दिखाए। महिला ने आरोप लगाया था कि उसे पीछे से पकड़ा गया था। 
 
महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत : लोगों को 2 मई की शाम 5 बजकर 30 मिनट के बाद के फुटेज राजभवन के भूतल में एक बड़े कक्ष में दिखाए जा रहे हैं। ये फुटेज मुख्य (उत्तरी) गेट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों से लिए गए हैं। राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने गत शुक्रवार को कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि बोस ने राज्यपाल आवास में उसके साथ छेड़छाड़ की थी। बोस ने बुधवार को कहा था कि वह ‘राजनीतिक नेता’ ममता बनर्जी और 'उनकी पुलिस' को छोड़कर 100 लोगों को संबंधित सीसीटीवी फुटेज दिखाएंगे। ALSO READ: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर यौन उत्पीड़न की शिकायत, राजभवन ने खारिज किए आरोप
 
गंदी राजनीति : इससे पहले बोस ने आरोप को 'बेतुका नाटक' बताया था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनीति को गंदी करार दिया था। कोलकाता पुलिस ने महिला कर्मचारी द्वारा बोस पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप की जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया है। पुलिस ने आरोप की जांच के सिलसिले में राजभवन के कुछ अधिकारियों और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को तलब किया है। ALSO READ: छेड़छाड़ के आरोपों पर बंगाल के राज्यपाल बोस बोले, राजभवन में भयावह साजिश
 
हालांकि, संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत किसी राज्यपाल के खिलाफ उसके कार्यकाल के दौरान कोई आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती है। राज्यपाल ने आरोप को ‘नौटंकी’ बताते हुए कहा था कि कोई भी उन्हें भ्रष्टाचार को उजागर करने और हिंसा पर नियंत्रण लगाने के उनके दृढ़ प्रयासों से नहीं रोक पाएगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

नकदी बरामदगी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से उनकी याचिका को लेकर किए सवाल

बैडमिंटन खेलते हुए 25 साल के राकेश की हार्ट अटैक से मौत, कैमरे में ऐसे कैद हुई नौजवान की मौत

क्‍या है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दाल बाफला पॉलिटिक्‍स के मायने?

MP: झाबुआ जिलाधिकारी के वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

मप्र के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं...

अगला लेख