Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Punjab 2023: बीते वर्ष 100 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, हेरोइन भी जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Punjab 2023: बीते वर्ष 100 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, हेरोइन भी जब्त
नई दिल्ली , सोमवार, 1 जनवरी 2024 (17:04 IST)
Pakistani drone recovered from Punjab: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2023 में पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) पर 107 ड्रोन मार गिराए या बरामद किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ भारत के पश्चिमी क्षेत्र में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगती 2,289 किलोमीटर से अधिक लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है। पंजाब क्षेत्र की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर की सीमा लगती है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर बरामद किए गए लगभग सभी ड्रोन चीन में निर्मित थे और ज्यादातर ड्रोन सीमा पर स्थित खेतों से बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान करीब 10 ड्रोन या मानवरहित हवाई यान (यूएवी) राजस्थान सीमा से बरामद किए गए।
 
442.39 किलोग्राम हेरोइन बरामद : उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने 2023 में कुल 442.39 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की जिन्हें मुख्यत: इन ड्रोनों से गिराया गया था। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने 3 पाकिस्तानी घुसपैठिए मार गिराए जबकि 2 तस्करों समेत 23 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े। बांग्लादेश के 14 नागरिकों और 95 भारतीय संदिग्धों को भी पकड़ा गया जिनमें 35 तस्कर भी शामिल थे।
 
उन्होंने बताया कि अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले पाकिस्तान के करीब 12 नागरिकों को भी उनके देश भेजा गया। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि बीएसएफ सभी पक्षकारों के साथ सक्रिय संचार और समन्वय के जरिए पाकिस्तान के साथ सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए साल के पहले दिन शेयर बाजार में रही हल्की शुरुआत, सेंसेक्स व निफ्टी में रही मामूली बढ़त