MP में 13.39 लाख से ज्‍यादा मतदाता बढ़े, 5.39 करोड़ के पार हुई वोटरों की संख्‍या

Webdunia
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (22:26 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान इस वर्ष 13.39 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जो पिछले 5 वर्षों में सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी के साथ प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 5.39 करोड़ से अधिक हो गई है।

उन्होंने कहा, पांच जनवरी 2023 को प्रकाशित हुई अंतिम मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में कुल 5,39,87,876 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,79,62,711 है, जबकि 2,60,23,733 महिला मतदाता हैं।

राजन ने बताया कि प्रदेश में तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 1432 है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के 7,40,261 मतदाता हैं, वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5,07,865 है।

राजन ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत 1,08,766 आवेदन 17 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के अग्रिम रूप से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद भी नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलती रहेगी। राजन ने बताया कि पिछले 5 वर्षों की तुलना में इस वर्ष सबसे अधिक 13.39 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 41 जिलों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं के नाम अधिक जोड़े गए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में 85.60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के आधार नंबर संग्रहित किए जा चुके हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख