More than 20 flights cancelled from Delhi airport : दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से संचालित होने वाली इंडिगो की 20 से अधिक उड़ानें शनिवार को रद्द कर दी गईं, क्योंकि एक दिन पहले छत गिरने की घटना के बाद टर्मिनल को बंद कर दिया गया था। एक सूत्र ने कहा कि इंडिगो की 23 उड़ानें और स्पाइसजेट की 2 उड़ानें, जो टी-1 से संचालित होने वाली थीं, शनिवार को रद्द कर दी गईं। इंडिगो की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
हालांकि स्पाइसजेट के एक सूत्र ने कहा कि एयरलाइंस ने सभी टी-1 परिचालन को टी-3 टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया है और शनिवार को सभी उड़ानें संचालित की गईं। छत गिरने की घटना के बाद शुक्रवार को टी-1 पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था। टर्मिनल से संचालित होने वाली उड़ानों को टर्मिनल-2 (टी2) और टर्मिनल-3 (टी3) पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालक कंपनी डायल ने कहा कि उसने हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की घटना की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है और घटना का प्राथमिक कारण लगातार भारी बारिश प्रतीत होता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour