Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्लाइट से सफ़र के दौरान चेक-इन लगेज में कभी न रखें ये चीजें, हो सकती है दिक्कत

जानिए चेक-इन लगेज में कौन-सी चीजें कभी पैक नहीं करनी चाहिए

हमें फॉलो करें first time air travel tips

WD Feature Desk

Travel Tips: अगर आप ट्रेवल करने वाले हैं और बुकिंग फ्लाइट से है तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। वैसे तो चेक-इन में जाने वाला लगेज भारी सामान उठाने से राहत देता है। लेकिन कुछ ऐसा समान है जो चेक-इन वाले लगेज में नहीं पैक करना चाहिए। इससे आप यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बच सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि चेक-इन वाले लगेज में क्या सामान कभी नहीं पैक करना चाहिए।ALSO READ: सफर में खाने के लिए ले जाएं ये 5 चीज़ें, नहीं होंगी खराब

ये समान चेक-इन लगेज में नहीं रखना चाहिए:
  • चेक-इन लगेज में अपने पासपोर्ट, पहचान पत्र, बोर्डिंग पास और ट्रैवल डॉक्युमेंट्स नहीं रखने चाहिए। इन कागजात की जरूरत आपको सिक्योरिटी चेक के दौरान होती है। खासकर तब, जब आप इंटरनेशनल फ्लाइट लेने वाले होते हैं। एयरपोर्ट पर इनकी कॉपी होना भी मुश्किल होता है।
  • दवाओं को भी चेक-इन लगेज के बजाए हमेशा अपने हैंडबैग में ही रखें। अगर सामान मिलने में देर होती है तो आपको दवाओं के बगैर रहना पड़ सकता है। इसके अलावा फ्लाइट में जरूरत पड़ने पर दवा नहीं खा पाएंगे।
  • लैपटॉप-मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को भी चेक-इन लगेज में कभी नहीं रखन चाहिए, क्योंकि इनके टूटने का डर बना रहता है। अगर इन्हें चेक-इन लगेज में रखना ही है तो अच्छी तरह पैकिंग करना बेहद जरूरी होता है।
  • कुछ लोग चेक-इन लगेज में अपना कीमती सामान जैसे ज्वैलरी आदि भी रख देते हैं, जिसके चोरी होने का डर बना रहता है। ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं। इसीलिए कीमती सामान हमेशा अपने पास ही रखना चाहिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉबी की रिलीज के बाद अफवाह फैली कि राज कपूर और नरगिस की बेटी हैं डिम्पल कपाड़िया, एक्ट्रेस के बारे में रोचक जानकारियां