Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूख-प्यास से मां की मौत, कमरे में बंद कर गया था बेटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें भूख-प्यास से मां की मौत, कमरे में बंद कर गया था बेटा
, सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (13:07 IST)
शाहजहांपुर (उप्र)। जिले में तैनात, रेलवे का एक टीटी अपनी बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर चला गया और मां की भूख प्यास से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रेलवे में तैनात टीटी सलिल चौधरी लखनऊ के आलमबाग का निवासी है।


शाहजहांपुर में रेलवे में बतौर टीटी उसकी 2005 में तैनाती हुई थी। उसे रेलवे परिसर में सरकारी आवास मिला है जहां वह अपनी मां के साथ रहता था। त्रिपाठी ने बताया कि कल रविवार को उसके आवास से तीव्र दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मकान में ताला लगा था। पुलिस ने ताला तोड़ा तो वहां करीब 80 साल की वृद्धा का सड़ा-गला शव मिला। स्टेशन अधीक्षक ओम शिव अवस्थी ने सोमवार को बताया कि सलिल अक्सर ड्यूटी से गायब रहता था।

वह शराब का आदी है। उसका दो बार निलंबन हो चुका है। करीब दो माह से वह ड्यूटी पर नहीं आया। पुलिस ने बताया कि टीटी बृहस्पतिवार को ताला बंद करके गया था और अभी तक नहीं आया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया 1 दिन में 1007 उड़ानों का रिकॉर्ड