Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MPSC ने स्थगित की प्रारंभिक परीक्षा, नई तारीख की घोषणा की जाएगी

हमें फॉलो करें MPSC ने स्थगित की प्रारंभिक परीक्षा, नई तारीख की घोषणा की जाएगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (16:26 IST)
पुणे। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC)ने गुरुवार को कहा कि इसने 25 अगस्त को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। एमपीएससी ने कहा कि आगामी दिनों में नई तारीख (new date) की घोषणा की जाएगी।

 
आयोग द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थी मंगलवार रात से ही पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उसी दिन लिपिक पदों के लिए भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन (आईबीपीएस) परीक्षा भी है।

 
एमपीएससी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज एक बैठक में महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। हालांकि प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी इस घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे कृषि विभाग से 258 पदों को एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के दायरे में शामिल करने की अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live : एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सुप्रीम कोर्ट की अपील पर काम पर लौटने का फैसला