चेन्नई। लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता से राजनेता बने विजय (Vijay) ने गुरुवार को अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझगा वेत्री कषगम (TVK) का ध्वज जारी किया और यहां नजदीक में ही पनायूर स्थित अपने पार्टी मुख्यालय में इसे फहराया। यह ध्वज 2 रंगों का है। इसमें ऊपर और नीचे मरून रंग और बीच में पीला रंग है जिसके मध्य में वागई फूल के दोनों और 2 लड़ते हुए हाथियों की आकृति बनी हुई है।
ध्वज के अनावरण और पार्टी गान को आधिकारिक रूप से जारी किए जाने के साथ टीवीके का प्रवेश तमिलनाडु की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह पार्टी राज्य में आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए कमर कस रही है।
हालांकि विजय ने फरवरी में ही अपने राजनीतिक संगठन के शुभारंभ की घोषणा कर दी थी, लेकिन उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और न ही चुनाव के दौरान किसी पार्टी का समर्थन किया। टीवीके का ध्वज फहराते हुए हुए शीर्ष अभिनेता ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शपथ ली।
शपथ में कहा गया है कि हम हमारे देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों की सदैव सराहना करेंगे तथा तमिल भूमि के हमारे लोगों के अधिकारों के लिए अथक संघर्ष करने वाले अनगिनत सैनिकों की भी सराहना करेंगे। पार्टी ने जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान के नाम पर भेदभाव को दूर करने और लोगों में जागरूकता पैदा करने तथा सभी के लिए समान अवसर और समान अधिकार के लिए प्रयास करने की शपथ ली।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta