Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शरद पवार ने भी की MPSC परीक्षा स्थगित करने की मांग, किया आंदोलनरत अभ्यर्थियों का समर्थन

एमपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 25 अगस्त को होगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शरद पवार ने भी की MPSC परीक्षा स्थगित करने की मांग, किया आंदोलनरत अभ्यर्थियों का समर्थन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (12:13 IST)
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर पुणे में आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का समर्थन किया है। पवार ने चेतावनी भी दी है कि यदि राज्य सरकार इस मामले में अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो वे भी इस प्रदर्शन में शामिल हो जाएंगे।
 
एमपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 25 अगस्त को होगी। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी मंगलवार रात से ही परीक्षा की अलग तिथि तय करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उसी दिन एक बैंकिंग परीक्षा भी है। राकांपा (एसपी) के विधायक रोहित पवार भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के साथ बैठ गए।

 
छात्रों के हितों पर विचार करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी : राकांपा (एसपी) के प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार रात एक पोस्ट में कहा था कि एमपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों के हितों पर विचार करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। हालांकि ऐसा लगता है कि वह इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। यदि कल (गुरुवार) तक सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो मैं आंदोलन स्थल पर जाऊंगा और अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन में शामिल हो जाऊंगा।

 
प्रदर्शनकारियों की यह भी मांग है कि एमपीएससी परीक्षा के माध्यम से ही कृषि विभाग के 258 पदों पर नियुक्तियां की जाएं। एमपीएससी के एक अभ्यर्थी ने कहा कि वे चाहते हैं कि कृषि विभाग के 258 पदों को एमपीएससी परीक्षा के दायरे में लाया जाए।
 
प्रदर्शन कर रहे छात्र ने कहा कि चूंकि 25 अगस्त को निर्धारित एमपीएससी परीक्षा के साथ-साथ उसी दिन लिपिक पदों के लिए भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन (आईबीपीएस) परीक्षा भी है इसलिए एमपीएससी परीक्षा स्थगित कर दी जानी चाहिए, क्योंकि कई छात्रों ने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। उनके लिए 1 ही दिन में दोनों परीक्षाएं देना संभव नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pakistan: इमरान की पार्टी इस्लामाबाद में रैली निकालने पर अड़ी, सरकार ने नहीं दी मंजूरी