Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रज में मुड़िया पूनो मेला शुरू, 2 करोड़ श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना

हमें फॉलो करें ब्रज में मुड़िया पूनो मेला शुरू, 2 करोड़ श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना
, रविवार, 22 जुलाई 2018 (17:32 IST)
मथुरा। ब्रजभूमि के 'मिनी कुंभ' के नाम से मशहूर मुड़िया पूनो मेला में अब तक 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री मानसी गंगा में स्नान कर गिर्राजजी की सप्तकोसी परिक्रमा कर चुके हैं तथा परिक्रमार्थियों द्वारा परिक्रमा देने का सिलसिला अनवरत जारी है।
 
 
मुड़िया पूनो मेले का आयोजन इस बार 23 से 27 जुलाई तक चलना था हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मेला निर्धारित समय से पहले शुरू हो चुका है। मेले में लगभग 2 करोड़ परिक्रमार्थियों के आने की संभावना है।
 
मेले के इतिहास के संबध में ब्रज के मशहूर संत बलरामदास बाबा ने बताया कि सनातन गोस्वामी वृंदावन से रोज गोवर्धन आकर गिर्राजजी की सप्तकोसी परिक्रमा करके वापस वृंदावन जाते थे। इस प्रकार वे रोज 93 किलोमीटर पैदल चलते थे। वे जब वृद्ध हो गए तो एक बार वे परिक्रमा करने के दौरान थककर बैठ गए।
 
इसके बाद ही ठाकुरजी बच्चे के रूप में उनके सामने प्रकट हो गए और उन्होंने कहा कि 'बाबा, तुम अब वृद्ध हो गए हो इसलिए गिर्राज की परिक्रमा न किया करो।' इसे सुनकर सनातन गोस्वामी कीअश्रुधारा बह निकली और वे फिर परिक्रमा करने लगे, तो ठाकुरजी चतुर्भुज रूप में उनके सामने प्रकट हो गए और उनसे परिक्रमा न करने के बारे में सलाह दी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरु पूर्णिमा के अनुष्ठान में भाग लेने गोरखनाथ मंदिर आएंगे योगी