भगदड़ में दफन महानगर की कहानी

Webdunia
शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (11:32 IST)
मुंबई। मुंबई के एलफिंस्टन ब्रिज पर मची भगदड़ की वजह से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। लेकिन इन मौतों के साथ ही न जाने कितने सपने तबाह हो गए। ऐसे ही लोगों में से एक 24 वर्षीय हिलोनी देधिया भी थीं, जो एक्सिस बैंक के कॉर्पोरेट रिलेशन विभाग में काम करती थीं।
 
आसमान को छूती हुई मुंबई की ऊंची-ऊंची इमारतें लाखों लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं लेकिन ये इमारतें शुक्रवार को परेल और एलफिंस्टन रोड स्टेशन को जोड़ने वाली फुट ओवरब्रिज पर शुक्रवार को हुए हादसे की भी मौन गवाह हैं।
 
बड़ी संख्या में लोगों की अफरा-तफरी से इतर इस क्षेत्र के सूती कपड़ों की मिलों ने मुंबई को इसकी पहचान दी थी और इसी वजह से मुंबई को 'पूर्व का मैनचेस्टर' कहा जाता है। यहां लोग कपड़ा मिलों में चिमनियों और सायरन की आवाजों के बीच काम करते थे। समय बदलने के साथ यह क्षेत्र भी तेजी से बदलता चला गया।
 
साल 1980 के बाद मिलों ने आकाश छूने वाली इमारतों को जगह देना शुरू कर दिया था, क्योंकि समृद्धि की इच्छा के साथ लाखों लोगों के सपने बढ़ते गए थे। फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ का शिकार हुई देधिया के चाचा ने अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर बताया कि देधिया एक्सिस बैंक के कॉर्पोरेट रिलेशन विभाग में काम करती थीं और वे हादसे के समय अपने कार्यालय जा रही थीं।
 
एक्सिस बैंक का कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर बॉम्बे डाइंग कंपाउंड में स्थित है। यह स्थान एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस इमारत में एयरलाइन गो एयर, मीडिया फर्म रिपब्लिक टीवी और देश का पहला हार्ड रॉक कैफे भी है। स्टेशन के आस-पास कई इस तरह के 'मिल परिसर' हैं।
 
देधिया के जन्म से पहले ही यहां के मिल अपनी आखिरी सांस ले चुके थे। लेकिन यहां की जमीन सोना हो गई, क्योंकि यह शहर के मध्य में स्थित था। साल 2005 में यह क्षेत्र तेजी से बदलता चला गया, क्योंकि यहां मिल की जमीन पहली बार व्यापारिक विकास के लिए साफ की गई थी। यहां के ज्यादातर मिल मालिक तेजी से फार्मा, उड्डयन, रियल्टी क्षेत्र की तरफ चले गए जबकि कुछ ने अपनी जमीन रियल इस्टेट कंपनियों को बेच दी।
 
यहां के एक स्थानीय बुजुर्ग ने बताया कि मिल काफी ऊंची भी नहीं थी और यहां काफी खुली जगह भी थी। आज की तुलना में काम करने वाले लोगों की संख्या भी तब कम थी। तब काम के घंटे भी अलग-अलग थे जिसकी वजह से दिन के समय में कम भीड़ होती थी। इस शहर के बदले हुए स्वरूप के बीच देधिया के सपनों का एक दुखद अंत हो गया। उसके चाचा और चाची केईएम अस्पताल के बाहर उसके भूरे रंग का हैंडबैग थामे पोस्टमॉर्टम खत्म होने और शव मिलने का इंतजार कर रहे थे।
 
यहां से 2 किलोमीटर दूर 2 रेलवे स्टेशनों पर अभी भी भारी भीड़ अपने रोजमर्रा के काम पर जाने के लिए रास्ता बनाते हुए गुजर रही है। इन आने-जाने वाले लोगों के दिलोदिमाग में इस दुखभरी घटना की तस्वीरें गुजरती हैं लेकिन जिंदगी फिर भी चलती चली जाती है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख