अमृतसर। अमृतसर में छह वर्षीय बच्चे द्वारा ट्रैक्टर का पेंट खरोंचे जाने से नाराज एक व्यक्ति ने बच्चे की निर्दयता से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि शुभप्रीत नामक बालक जांदियाला स्थित मलिकपुर गांव से सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे से लापता था और बाद में उसका शव गेंहूं की भूसी वाले कमरे से बरामद किया गया।
अमृतसर (जांदियाला) के उप पुलिस अधीक्षक गुरप्रताप सिंह सहोता ने कहा कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (18) को हत्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
शुरुआती जांच के दौरान यह पता चला कि गोपी शुभप्रीत के बर्ताव और उसके ट्रैक्टर का पेंट खरोंचने से नाराज था।
अधिकारी ने दावा किया कि गुस्से में आकर गोपी ने शुभप्रीत की गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शुभप्रीत की हत्या के संबंध में पुलिस ने एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)