Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजमेर में नकाबपोशों ने की मौलाना की हत्या, मस्जिद में किया लाठियों से हमला

हमें फॉलो करें अजमेर में नकाबपोशों ने की मौलाना की हत्या, मस्जिद में किया लाठियों से हमला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जयपुर , रविवार, 28 अप्रैल 2024 (13:48 IST)
Murder of Maulana by entering the mosque in Ajmer : राजस्थान के अजमेर जिले में एक मस्जिद के मौलाना की 3 नकाबपोश लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के समय मस्जिद में 6 बच्चे भी मौजूद थे। नकाबपोश लोगों ने बच्चों को धमकाया और मोबाइल फोन छीन लिए ताकि कोई भी घटना के बारे में किसी को जानकारी न दे सके। बदमाशों के भागने के बाद बच्चों ने स्थानीय निवासियों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी देर रात करीब दो बजे रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में हुई जब तीन नकाबपोश लोग मस्जिद में घुस गए और मौलाना मोहम्मद माहिर (30) पर लाठियों से हमला कर दिया।
उसने बताया कि घटना के समय मस्जिद में छह बच्चे भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि उन तीन लोगों ने बच्चों को धमकाया और मोबाइल फोन छीन लिए ताकि कोई भी घटना के बारे में किसी को जानकारी न दे सके। बदमाशों के भागने के बाद बच्चों ने स्थानीय निवासियों को इसकी जानकारी दी।
थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि मौलाना का शव कल उत्तर प्रदेश से आए उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौलाना माहिर मस्जिद में बच्चों को पढ़ाता था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EC ने AAP के इलेक्शन कैंपेन सांग पर रोक लगाई, आतिशी का भाजपा पर बड़ा आरोप